Indian railways के ये 4 नियम कोहरे के दौरान आसान बना देंगे आपकी यात्रा
उत्तर भारत में घने कोहरे का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में गाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं. इस मुश्किल दौर में यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपकी यात्रा कुछ आसान हो सकती है. ये महत्वपूर्ण जानकारी आपके काफी काम आ सकती है.
उत्तर भारत में घने कोहरे का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में गाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं. इस मुश्किल दौर में यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपकी यात्रा कुछ आसान हो सकती है. ये महत्वपूर्ण जानकारी आपके काफी काम आ सकती है.
घंटों देरी से चल रही ट्रेन को रिफंड होगा पूरा पैसा
यदि आपने जिस रेलगाड़ी में आरक्षण कराया है वो 03 घंटे से अधिक की देरी से चल रही है तो आप अपना टिकट रद्द करा कर आपने टिकट के लिए जितना पैसा दिया है वो पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते है. हां इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका आरक्षण जिर रेलवे स्टेशन से है गाड़ी के उस स्टेशन पर आने से पहले टिकट रद्द कराना होगा. यदि आप गाड़ी के स्टेशन से गुजर जाने के बाद टिकट रद्द कराते हैं तो आपको पैसा रिफंड नहीं मिलेगा.
विकल्प योजना का लें लाभ
कोहरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर भारत से चलने वाली कई गाड़ियों को भारतीय रेलवे ने रद्द किया है. ऐसे में वर्तमान समय में चल रही नीयमित गाड़ियों पर बोझ बढ़ गया है. ऐसे में रेलवे की ओर से दी जा रही विकल्प योजना का लाभ ले कर कनफर्म सीट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए जब आप टिकट बुक करें तो उस समय आपको पूछा जाता है कि आप विकल्प योजना की सुविधा चाहते हैं कि नहीं. ऐसे में यदि आप विकल्प योजना को चुनते हैं तो आप जिस गाड़ी के लिए टिकट बुक कर हैं उस रूट पर चलने वाली किसी भी गाड़ी में किसी भी क्लास में सीटें उपलब्ध होती हैं तो उसकी जानकारी आपको उपलब्ध करा दी जाती है. ऐसे में आप कनफर्म सीट प्राप्त कर सकते हैं.
गाड़ी की स्थिति जान कर ही स्टेशन पर जाएं
वर्तमान समय में गाड़ियों के घंटों देरी से चलने से स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ काफी रहती है. वहीं बहुत सी ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं जबकि कुछ रेलगाड़ियों को परिचालन कारणों के चलते रोज रद्द किया जा रहा है. ऐसे में यदि आप अपनी गाड़ी की सही स्थिति जांच कर स्टेशन जांए तो बेहतर होगा. गाड़ियों की स्थिति की जानकारी रेलवे रोज अपनी वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर उपलब्ध कराती है. आप अपनी गाड़ी की लाइव स्थिति नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम की वेबसाइट या ऐप पर देख सकते हैं. यदि कोई संदेह हो तो आप 139 पर फोन कर भी अपनी गाड़ी की स्थित जांच सकते हैं.
कनेक्टिंग जर्नी के लिए काउंटर से थ्रू टिकट लें
यदि आप किसी स्टेशन से ट्रेन बदल कर आगे की यात्रा करना चाहते हैं तो आप काउंटर से थ्रू टिकट लें. इसके तहत आपको जिस स्टेशन से जिस स्टेशन तक की यात्रा करनी होती है उसका एक टिकट बन जाता है. ऐसे में यात्री को जहां से ट्रेन बदलनी है वहां से यदि अगली ट्रेन छूट भी जाती है तो स्टेशन के अधिकारी उसके टिकट को किसी अन्य गाड़ी के लिए वैलिड कर देते हैं लेकिन ई टिकट पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.