रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने दो रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों में दोनों दिशााओं में डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस में डिब्बा बढ़ा

पोरबंदर से हावड़ा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 12905/12906 ट्रेन में पोरबंदर से चलने पर 30 जून से व हावड़ा से चलने पर 02 जुलाई से एक अतिरक्त एसी 3 टियर का डिब्बा लगाया जाएगा.

गोरखपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बा लगेगा

बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19039/19038 में बांद्रा टर्मिनस से 30 जून से व हावड़ा से 03 जुलाई से एक अतिरिक्त 3AC श्रेणी का डिब्बा लगाया जाएगा.

इन ट्रेनों को किया गया आंशिक तौर पर रद्द

पश्चिम रेलवे ने राजकोट - हापा सेक्शन पर विद्युतीकरण के काम के चलते दो ट्रेनों को राजकोट से ओखा के बीच आंशिक तौर पर रद्द करने का निर्णय लिया है.

  • रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या वीरमगाम - ओखा एक्सप्रेस को 15 जून से 30 जून तक राजकोट से ओखा के बीच आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
  • ओाखा से वीरमगाम के बच चलने वाली गाड़ी संख्या 59504 16 जून से ले कर 01 जुलाई 2019 तक ओखा - राजकोट के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.