उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल द्वारा अम्बाला-लुधियाना-अम्बाला सैक्शन पर चार लेन वाले रोड ओवर ब्रिज के गर्डर बदलने के लिए दिनांक 11-06-2019 को दोपहर 12:20 बजे से शाम 04:20 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लॉक के दौरान आंशिक रूप से रद्द रहेगी ये ट्रेन

गाड़ी संख्या 54553/54552 अम्बाला-धुरी-अम्बाला पैसेंजर रेलगाड़ी दिनांक 11.06.2019 को अम्बाला-पटियाला-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

इस रेलगाड़ी को रोक कर चलाया जाएगा

दिनांक 11.06.2019 को चलने वाली 74645 अम्बाला छावनी-जलंधर सिटी डीएमयू ट्रेन अम्बाला से दोपहर 02:40 बजे के स्थान पर शाम 04:30 बजे रवाना होगी. यह रेलगाडी राजपुरा और सरहिन्द पर नहीं ठहरेगी.

इन रेलगाड़ियों को रोक कर चलाया जाएगा

दिनांक 10.06.2019 को चलने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मार्ग में 120 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

दिनांक 10.06.2019 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

दिनांक 10.06.2019 को चलने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

10.06.2019 को ट्रेन नम्बर 12920 श्रीमाता वैष्णो देवी कटडा-इन्दौर मालवा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मार्ग में 75 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

दिनांक 11.06.2019 को चलने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई दादर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मार्ग में 95 मिनट रोककर चलाया जायेगा. यह रेलगाडी सरहिन्द स्टेशन पर नहीं ठहरेगी.

इन रेलगाड़ियों का रूट बदला

दिनांक 10.06.2019 को चलने वाली 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस रेलगाड़ी बरास्ता चण्डीगढ होकर जाएगी.

दिनांक 11.06.2019 को चलने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस रेलगाड़ी बरास्‍ता चण्डीगढ होकर जाएगी.

दिनांक 11.06.2019 को चलने वाली 64516 नंगलडैम-अम्बाला एमईएमयू एक्सप्रेस रेलगाड़ी बरास्‍ता मोरिन्डा-चण्डीगढ होकर जाएगी.