रेलवे जल्द शुरू करेगा यह काम, 300 से अधिक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
रेलगाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आउटर पर न रोकना पड़े और ट्रेनें समय से स्टेशन पहुंच सकें इसके लिए रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तिकल ब्रिज रेलवे स्टेशन के बीच दो अतिरिक्त लाइनें डाली गई हैं.
रेलगाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आउटर पर न रोकना पड़े और ट्रेनें समय से स्टेशन पहुंच सकें इसके लिए रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तिकल ब्रिज रेलवे स्टेशन के बीच दो अतिरिक्त लाइनें डाली गई हैं. इन लाइनों की नॉन इंटरलॉकिंग की जानी है. इसके लिए रेलवे की ओर से 19 से 21 जुलाई के बीच इस रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इससे रोज लगभग 303 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
दो अतिरिक्त लाइनें जोड़ी जाएंगी
नई दिल्ली से तिकल ब्रिज रेलवे स्टेशन के बीच कुल दूरी लगभग 2.6 किलोमीटर की है. अब तक पूर्व की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन होते ही नई दिल्ली पहुंचती हैं. नई दिल्ली से तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच फिलहाल चार रेल लाइनें हैं रेलवे की ओर पांचवी और छठी लाइन को बिछाने का काम पूरा किया जा चुका है. लेकिन इन लाइनों को अब तक पैनल से जोड़ा नहीं गया है. ब्लॉक के दौरान इन लाइनों को पैनल से जोड़ा जाएगा.
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
पांचवी व छठी लाइन के पैनल से जुड़ जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन ऑटोमैटिक तरीके से किया जा सकेगा. वहीं इन लाइनों के शुरू होने के बाद ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेल लाइन खाली होने का इंतजार नहीं करना होगा.
15 जुलाई से शुरू हो जाएगी तैयारी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम बेहद महत्वपूर्ण काम है. इस काम के बाद यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचने के लिए आउटर पर इंतजार नहीं करना होगा. इस काम में रेलवे की ओर चार दिनों में लगभग 3200 कर्मचारी काम करेंगे. नॉन इंटरलॉकिंग के काम की तैयारियां 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएंगी. वहीं 19 से 21 जुलाई के बीच प्रमुख रूप से काम किया जाएगा.