रेलवे ने दक्षिण भारत के इस धार्मिक शहर के लिए घोषित की विशेष ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनल से वेलंकनि रेलवे स्टेशन के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. इस रेलगाड़ी में टिकटों की बुकिंग 16 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. वेलंकनि ईसाई समुदाय का पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल पहुंचते हैं.
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनल से वेलंकनि रेलवे स्टेशन के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. इस रेलगाड़ी में टिकटों की बुकिंग 16 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. वेलंकनि ईसाई समुदाय का पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल पहुंचते हैं.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
रेलवे की ओर से यह रेलगाड़ी बांद्रा टर्मिनल से गाड़ी संख्या 09041 के साथ चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी 27 अगस्त मंगलवार को बांद्रा टमिनल से दोपहर 2.45 बजे चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी गुरुवार को सुबह 04 बजे वेलंकनि रेलेव स्टेशन पर पहुंचेगी.
वापसी में ये होगा शिड्यूल
रेलवे की ओर से यह रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 09042 वेलंकनि रेलवे स्टेशन से 29 अगस्त गुरुवार को रात 9.45 बजे चलेगी. यह रेलगाड़ी शनिवार को बांद्रा टर्मिनल पर दोपहर 12.05 बजे पहुंचेगी.
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
यह रेलगाड़ी रास्ते में बोरीवली, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, पुणे, शोलापुर, कलबुर्गी, वाड़ी, यादगीर , रायचूर, अदोनी, गुंटकल, गुट्टी, ताडिपत्री, मुद्दनूर, येरेंगुटला, राजमपेट, रानीगुंटा, तिरुतानी, काटपाड़ी आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.