भारत सरकार ने नई दिल्ली – हावड़ा रूट (कानपुर-लखनऊ सहित) पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने को मंजूरी दे दी है. दिल्ली – हावड़ा सेक्शन पर स्पीड बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने से पैसेंजर ट्रेनों की एवरेज स्पीड 60 फीसदी से अधिक बढ़ जाएगी. सरकार ने 2022 – 23 तक मालगाड़ियों की एवरेज स्पीड को दो गुना तक बढ़ाने की बात कही है.

यात्रा के समय में 05 घंटे से ज्यादा की कमी आएगी
नई दिल्ली – हावड़ा रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे किए जाने से ​​​​​​नई दिल्ली से हावड़ा के बीच यात्रा के समय में 5 घंटे से अधिक कमी आएगी. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ियां चलाई जा सकेंगी.
 
पांच राज्यों को होगा फायदा
दिल्ली - हावड़ा रूट की कुल लम्बाई 1525 किलोमीटर है. ये पांच राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल से गुजरता है. रेलवे ने ऐसा प्लान तैयार किया है कि इस रूट को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड लायक बनाने के लिए पूरे रूट पर जगह - जगह एक साथ काम किए जाएंगे. किसी एक एजेंसी को काम दिया जाएगा जो पूरा काम एकसाथ करे.
 
सभी क्रासिंगों को किया जा रहा है खत्म
इस रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे रास्ते में पड़ने वाली सभी क्रासिंगों को खत्म करने के लिए तेजी से काम कर रहा है. वहीं इस पूरे रूट पर आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रेन सेफ्टी सिस्टम लगाए जाएंगे.
 
इस रूट के लिए खास कोच बनाए जाएंगे
रेलवे इन रूटो पर चलने वाली ट्रेनों के लिए खास तरह के एलएचबी कोच भी बनाएगा. रेलवे की कोशिश है कि दिल्ली - हावड़ा रूट को 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार के लिए फिट बनाए जाने के बीच ट्रेनों को चलाए जाने पर कम से कम असर हो.