भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद में लिया ट्रैफिक ब्लॉक कई रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे ने पाटण-भीलड़ी नई लाइन पर 032 मार्च को कनेक्टिविटी कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.
भारतीय रेलवे ने पाटण-भीलड़ी नई लाइन पर 032 मार्च को कनेक्टिविटी कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
अहमदाबाद मंडल में पाटण-भीलड़ी नई लाइन पर काम किए जाने के चलते 03 मार्च को महेसाणा से पाटण के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. 04 व 05 मार्च को जोधपुर से पालनपुर, 04 मार्च को गांधीधाम से जोधपुर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी त्था 04 व 05 मार्च को गांधीधाम से पालनपुर के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है.
<
>
भुज- पालनपुर एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द रहेगी
05 मार्च को भुज- पालनपुर एक्सप्रेस को भुज व गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
वहीं 04 मार्च को भुज से दादर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को समाध्याली - ध्रांगध्रा - विरमगाम- अहमदाबाद के परिवर्तित मार्च से चलेगी व मार्ग परिवर्तन के कारण भुज से 7.30 बजे छूटेगी.