ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, टिकट पर रेलवे दे रहा है 100% तक छूट
त्योहारी सीजन में ट्रेन की मारामारी के बीच रेलवे ने आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है.
त्योहारी सीजन में ट्रेन की मारामारी के बीच रेलवे ने आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है. अगर आपको भी ट्रेन का टिकट नहीं मिला है या फिर आप महंगा टिकट की वजह पीछे छूट रहे हैं तो अब फ्री में सफर कीजिए. जी हां, दिवाली के मौके पर रेलवे ने ऐसा ही एक ऐलान किया है. त्योहार के समय रेलवे कुछ खास लोगों को फ्री में सफर कराने जा रही है. हालांकि, यह ऑफर सबके लिए लेकिन, मौका सिर्फ उन्हीं को मिलेगा, जो रेलवे की शर्तों के मुताबिक यात्रा करेंगे.
25 से 100 फीसदी तक की छूट
भारतीय रेलवे ने अपने नए ऑफर के एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में शामिल होने के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ शर्तें रखी हैं. इन शर्तों के मुताबिक, इन लिस्ट में अगर आप शामिल होते हैं, तो आपको रेल टिकट पर 25 फीसदी से 100 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.
किसे मिलेगा फ्री सफर का मौका
रेलवे ने जो लिस्ट तैयार की है, उसमें यात्री को दो भागों में बांटा गया है. इनमें एक पूरी तरह मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ से 25 फीसदी से लेकर 70 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. लिस्ट में कैंसर पीड़ित लोगों को फ्री यात्रा का लाभ दिया गया है. इसके अलावा ट्रेन में अकेले सफर करने वाले और बीमार के साथ किसी सहयोगी को भी फ्री टिकट का फायदा मिल सकता है. रेलवे ने यह ऑफर स्लीपर और एसी क्लास के टिकट पर रखा है. इनमें 100 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा 2nd, 1st और एसी चेयर कार में 75 फीसदी की छूट मिल सकती है.
यहां क्लिक करें.
इन लोगों को भी मिलती है छूट
आपको बता दें कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे दिव्यांगों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को छूट देती है. इसके साथ ही जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है यानी सीनियर सिटीजन हैं, उन्हें भी किराए में विशेष छूट दी जाती है.