भारतीय रेलवे (Indian Railway) देश भर में रेलवे स्टेशनों को सजाने और उनका लुक बदलने के लिए कई प्रयास कर रहा है. रेलवे मुसाफिरों को यात्रा का बेहतर अनुभव देने के लिए ये प्रयास कर रहा है. इसी दिशा में रेलवे ने मैसूर रेलवे स्टेशन पर एक खास सेल्फी प्वाइंट बनाया है.
 
इस स्टेशन पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट
मैसूर रेलवे स्टेशन पर बनाया गया सैल्फी प्वाइंट यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दिन भर यात्री यहां अकेले या अपने परिजनों के साथ सेल्फी लेते देखे जा सकते हैं.
 
रात में चमकता है ये सेल्फी प्वाइंट
मैसूर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में “I Love MYS” लिखा हुआ एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इस सेल्फी प्वाइंट को खास एक्रेलिक मैटिरियल से बनाया गया है. इसमें एलईडी भी लगी है. रात में इसमें से अपने आप रौशनी निकलती है और ये बेहद खूबसूरत दिखता है.
 
 
 
लाइटिंग से सजाए गए स्टेशन

रेलवे ने लखनऊ रेलवे स्टेशन को लाइटिंग के जरिए बेहद खूबसूरती से सजाया है. रात में स्टेशन की बिल्डिंग काफी खूबसूरत दिखती है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को भी लाइटिंग के जरिए सजाया गया है.