New Train: नए साल में रेलवे का पहला तोहफा, पश्चिम बंगाल को दी नई ट्रेन की सौगात, चेक कर लें पूरा शेड्यूल
Balurghat-Sealdah Express train: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बालुरघाट से सियालदाह के बीच एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Balurghat-Sealdah Express train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को बालुरघाट से सियालदाह जाने वाले पैसेंजर्स को नए साल का तोहफा दिया है. रेलमंत्री ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सियालदह-बालुरघाट के बीच एक नई ट्रेन सर्विस का शुभारंभ किया है.
माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बालुरघाट-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/kd3sggXoHX
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 1, 2024
क्या है इस नई ट्रेन का रूट
बालुरघाट से सियालदह के बीच जाने वाली ये ट्रेन रास्ते में रामपुर बाजार, गंगारामपुर, बुनियादपुर, गजोले, एकलाखी, मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जंगियापुर रोड, आजिमगंज, कटवा, नाबादविप धाम, बंदेल, नईहाटी होते हुए जाएगी, जो कि 10 घंटे 50 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी.
सियालदह-बालुरघाट एक्सप्रेस के फायदे
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
शादी में खर्च की नो टेंशन! जीवनसाथी ढूंढने के साथ अब विवाह के लिए लोन देगी Matrimony, लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म
रेलवे ने बताया कि सियालदह-बालुरघाट एक्सप्रेस से लोगों को काफी फायदा होने वाला है. इस ट्रेन के जरिए बालुरघाट और सियालदह के बीच सीधी नाइट सर्विस मिलेगी. इस ट्रेन के जरिए व्यापारियों और व्यवसायियों को काम करने के बाद उसी दिन लौटने की सुविधा मिलेगी. मालदा जिले के लोगों को भी इससे फायदा होने वाला है. बेहतर कनेक्टिविटी से लोकल इकोनॉमी को फायदा होगा, जिसकी मांग दक्षिण दिनाजपुर जिले के लोग लंबे समय से कर रहे थे.
02:02 PM IST