रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बक्सर से वाराणसी के बीच एक विशेष ईएमयू रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. इस रेलगाड़ी की नियमित सेवाओं को 29 नवम्बर से शुरू किया जाएगा. इस रेलगाड़ी को शुरू किए जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को काफी बड़े पैमाने पर फायदा होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी ये रेलगाड़ी

रेलवे की ओर से बक्सर से वाराणसी के बीच घोषित की गई नई ईएमयू रेलगाड़ी बक्सर, चौंसा, बाराकला हाल्ट, गहमर, कराहिया हाल्ट, भदौरा, उसिया खास हाल्ट, दिलदार नगर, दरौली, जमानियां, धीना, सकलडीहा, कुचमा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, व्यास नगर, काशी, वाराणसी, स्टेशनों पर रुकेगी.

 

28 नवम्बर को होगा उद्घाटन

बक्सर से वाराणसी के बीच घोषित की गई इस ईएमयू रेलगाड़ी का उद्घाटन 28 नवम्बर को बक्सर से किया जाएगा. बक्सर से यह रेलगाड़ी 03 बजे दोपहर में चलेगी.यह गाड़ी शाम को 06 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में इस गाड़ी को शाम 07.35 बजे वाराणसी से चलाया जाएगा. रात 23.45 बजे यह गाड़ी बक्सर पहुंचेगी.