भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए प्रीमियम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस से फ्लेक्सी फेयर हटाने की घोषणा की और इस ट्रेन में स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला लिया. रेल मंत्रालय ने कहा कि हमसफर क्लास की ट्रेनों से मौजूदा डायनामिक फेयर व्यवस्था हटा ली गई है. मतलब, इन ट्रेनों के लिए अब तय किराया व्यवस्था ही लागू होगी. यानि यात्रियों को बढ़ा किराया नहीं देना पड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35 जोड़ी ट्रेनों का किराया घटा

मंत्रालय ने कहा कि यह राहत हमसफर क्लास की 35 जोड़ी ट्रेनों के लिए लागू होगी, जिनमें इस समय सिर्फ वातानुकूलित (AC) टियर-3 कोच हैं. रेलवे ने कुछ ट्रेनों में AC चेयर कार और एग्जिक्यूटिव क्लास में बैठने वाली सीट पर 25 फीसदी छूट देने की पेशकश करने के कुछ हफ्ते बाद यह राहत दी गई है.

शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर का किराया घटा

रेलवे ने जिन ट्रेनों के AC चेयरकार पर 25 फीसदी छूट दी है, उनमें शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी ट्रेन शामिल हैं. रेलवे ने मालभाड़े के क्षेत्र में भी कई छूट देने की घोषणा की. हमसफर ट्रेन के तत्काल टिकट के किराये भी घटाए गए हैं. इसके लिए अब बेस फेयर यानी मूल किराया को 1.3 गुना लगेगा जबकि पहले 1.5 गुना लगता था.

कोच बढ़ाए

रेलवे ने यह ऐलान भी किया है कि पहला चार्ट बनने के बाद करंट बुकिंग के तहत बिकने वाले टिकट के लिए बेस फेयर पर 10 फीसदी छूट दी जाएगी और अन्य अनुपूरक प्रभार अन्य सभी ट्रेनों की तरह होगा. मंत्रालय ने कहा कि आनंद विहार-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस में क्लास के चार कोच पहले ही जोड़े गए हैं.