नंदा देवी एक्सप्रेस को इस स्टेशन पर दिया गया स्टॉपेज, आसान होगा सफर
मुसाफिरों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 12401/12402 कोटा-देहरादून -कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस को हिंडौन सिटी स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है. इस ट्रेन को हिंडौन सिटी स्टेशन पर रोके जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
मुसाफिरों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 12401/12402 कोटा-देहरादून -कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस को हिंडौन सिटी स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है. इस ट्रेन को हिंडौन सिटी स्टेशन पर रोके जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ये होगा शिड्यूल
ट्रेन संख्या 12401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस कोटा से चलने पर रात 08.14 बजे हिंडौन सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 12402 देहरादून -कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस सुबह 07.37 बजे हिंडौन सिटी स्टेशन पर दोनों पहुंचेगी. दोनो ओर से ये ट्रेन इस स्टेशन पर मात्र एक मिनट के लिए ही रुकेगी.
ब्यास स्टेशन के लिए चलाई गईं दो स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने यात्रियों की मांग को देखते हुए मदार रेलवे स्टेशन से ब्यास के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 09631/09632 और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से ब्यास के लिए गाड़ी संख्या स्पेशल ट्रेन 04833/04834 को चलाने का फैसला लिया है.
मदार रेलवे स्टेशन से ब्यास के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन संख्या 09631 मदार-ब्यास स्पेशल को 06.09.2019 को मदार रेलवे स्टेशन से सुबह 08.45 बजे चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन दूसरे दिन सुबह 02.55 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09632 ब्यास-मदार स्पेशल 08.09.2019 को ब्यास से शाम 07.50 बजे चलेगी. दूसरे दिन दोपहर 02.00 बजे ये ट्रेन मदार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
भगत की कोठी-ब्यास स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने विशेष ट्रेन 04833 भगत की कोठी-ब्यास स्पेशल को 13.09.2019 को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सुबह 08.30 बजे चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन दूसरे दिन सुबह 05.00 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04834 ब्यास-भगत की कोठी स्पेशल 15.09.2019 को ब्यास रेलवे स्टेशन से शाम 05.50 बजे चलेगी. दूसरे दिन दोपहर 02.55 बजे ये ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन पर पहुँचेगी.