Train Cancelled List: भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है, जबकि कई ट्रेनों को आंशिक और कुछ को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है. रेलवे के पोस्रट के अनुसार, तलाम मंडल पर यार्ड कनेक्शन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही भोपाल मंडल के रामगंज मंडी-भोपाल स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट और कैंसिल किया गया है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों के रुट को किया गया डायवर्ट

1. ट्रेन नंबर 22901 बांद्रा टर्मिनस उदयपुर एसएफ एक्सप्रेस दिनांक 19/12/2023, 21/12/23 और 23/12/2023 को अहमदाबाद, असारवा जंक्शन, हिम्मतनगर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और दाहोद, रतलाम जंक्शन, जावरा में रुकेगा. मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, फतेहनगर, मावली जंक्शन, राणा प्रताप नगर के रूट को डायवर्ट किया गया है.

2. ट्रेन नंबर 12995 बांद्रा टर्मिनस अजमेर एसएफ एक्सप्रेस दिनांक 20/12/2023 22/12/2023 और 24/12/2023 को वडोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. पालनपुर जंक्शन, अजमेर जंक्शन और गोधर जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद में रुकेगी.

भोपाल मंडल की कई ट्रेनें कैंसिल

रेलवे के अनुसार, भोपाल मंडल के रामगंज मंडी-भोपाल स्टेशन के बीच नई ब्रॉडगेज रेल लाइन कार्य के संबंध में संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.  30 दिसंबर की वांद्रा टर्मिनस- जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल, 29 दिसंबर की जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल, 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक की इंदौर - सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.

जनवरी में ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

29 दिसंबर से 6 जनवरी तक की छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस, 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक की डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस, 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक की भोपाल- डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक की भोपाल - दाहोद एक्सप्रेस, 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक की दाहोद - भोपाल एक्सप्रेस, 28 दिसंबर की प्रयागराज - डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 29 दिसंबर की डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस, 27 दिसंबर और 03 जनवरी की वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 28 दिसंबर एवं 4 जनवरी गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को कैंसिल का ऐलान किया गया है.

28 नवंबर से 4 फरवरी के बीच कैसिंल ट्रेनों की लिस्ट

31 दिसंबर की वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 1 जनवरी की इंदौर- वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 28 दिसंबर और 2 और 4 जनवरी की वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 29 दिसंबर और 3 और 5 जनवरी की इंदौर-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.  28 दिसंबर और 31 दिसंबर और 2 और 4 जनवरी की रीवा - डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 29 दिसंबर और 1, 3 और 5 जनवरी की डॉ. अंबेडकर नगर - रीवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

इन ट्रेनों को किया गया आंशिक रूप से कैंसिल

इन रूट के ट्रेन को किया गया कैंसिल दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 17347/48 एसएसएस हुबली - चित्रदुर्ग - एसएसएस हुबली डेमू के ट्रेन को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया है. रेलवे के पोस्ट के अनुसार, ट्रेन नंबर 17347 एसएसएस हुबली- चित्रदुर्ग 31.12.2023 तक कैंसिल थी. 01.01.2024 से 31.01.2024 तक कैंसिल रहेगी. 2.17348 चित्रदुर्ग - 31.12.2023 एसएसएस हुबली 01.01.2024 से लेकर 31.01.2024 तक कैंसिल है. ट्रेन चित्रदुर्ग के बजाय चिकजजूर में समाप्त होगी और चिकजजूर - चित्रदुर्ग के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी जाएगी.