रेलवे के इस स्टेशन पर बनी फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड, जानिए क्या है खूबी
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (66th national film award 2019) में गैर फीचर क्लास में फिल्म ‘मधुबनी: द स्टेशन ऑफ कलर्स’ को ‘बेस्ट नैरेशन’ क्लास में नेशनल अवार्ड मिला है. मधुबनी स्टेशन की साफ-सफाई और सजावट को लेकर बनी इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों द्वारा रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पर की गई मिथिला पेंटिंग को दिखाया गया है.
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (66th national film award 2019) में गैर फीचर क्लास में फिल्म ‘मधुबनी: द स्टेशन ऑफ कलर्स’ को ‘बेस्ट नैरेशन’ क्लास में नेशनल अवार्ड मिला है. मधुबनी स्टेशन की साफ-सफाई और सजावट को लेकर बनी इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों द्वारा रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पर की गई मिथिला पेंटिंग को दिखाया गया है.
सफर को बेहतर करने की हो रही कोशिश
ट्रेनों में सफर को बेहतर बनाने के लिए रेलवे कई तरह की कोशिशें कर रहा है. रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दरभंगा के बीच चलने वाली बिहार संपक्र क्रांति ट्रेन के डिब्बों को भी मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग के जरिए सजाया गया था. रेलवे के इस प्रयोग को यात्रियों ने काफी पसंद किया. इस पेंटिंग के जरिए जहां ट्रेन की खूबसूरती बढ़ी वहीं यात्रियों का सफर का अनुभव बेहतर हुआ.
कुल 100 डिब्बों को सजाया गया
मधुबनी पेंटिंग बिहार के मिथिला अंचल की लोककला है, इसमे अलग तरीके के पैटर्न का इस्तेमाल कर महीन रेखाओं वाली रंगीन पेंटिंगे बनाई जाती हैं. दानापुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक मिथिला पेंटिंग से कुल 100 डिब्बे सजाए जाने का प्लान है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस को मंजूषा आर्ट से सजाया गया
दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस नए रंगरूप में दिखाई देगी. इस ट्रेन के डिब्बों को भागलपुर की मशहूर मंजूषा आर्ट से सजाया गया है. भागलपुर रेलवे स्टेशन से विक्रमशिला एक्सप्रेस को नए रंगरूप में 10 अगस्त से आम यात्रियों के लिए शुरू किया गया.