चक्रवाती तूफान फानी के निकल जाने के बाद रेलवे की ओर से अब सेवाओं को सामान्य किया जा रहा है. इस्ट कोस्ट रेलवे ने 5 मई के लिए अपनी 14 ट्रेनों की सेवाओं को बहाल करने की घोषणा की है. वहीं रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को जहां भी नुकसान पहुंचा है उसे युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर से ट्रेनों का परिचालन रविवार से सामान्य करने की बात कही है. हालांकि पुरी के लिए ट्रेनें शुरू करने में थोड़ा समय लगेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज रद्द रहेगी ये ट्रेन  

रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते अमृतसर से चल कर हावड़ा को जाने वाली हावड़ा मेल की सेवाओं को 05 मई को रद्द रखने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी 03 मई को हावड़ा से रद्द की गई थी. जिन रेल यात्रियों ने ट्रेन में रिजर्वेशन ले रखा है वो टिकट रद्द करा कर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. इस गाड़ी के रद्द किए जाने की उद्घोषणा स्टेशनों पर भी की जा रही है.

सरकार ने उद्योगों से की अपील

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को उद्योग मंडलों को चक्रवात फोनी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत अभियान चलाने की अपील की है. प्रभु ने उद्योग मंडलों सीआईआई, फिक्की और एसोचैम को टैग करते हुए लिखा, 'वाणिज्य एवं उद्योग से जुड़े सभी लोगों से फोनी चक्रवात से प्रभावित लोगों की राहत के लिए अभियान चलाने की अपील करते हैं. सभी मंडलों को इस आपदा को लेकर तत्काल कुछ कदम उठाने चाहिए.' उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान फोनी ने पूर्वी राज्य ओडिशा में काफी तबाही मचायी है और इसकी वजह से कम-से-कम 12 लोगों की जान चली गयी.

वायुसेना ने पहुंचाई राहत सामग्री

चक्रवाती तूफान फानी के चलते पुरी सहित उड़ीसा के कई इलाकों में हुई तबाही के बीच भारतीय वायुसेवा ने राहत कार्य के लिए अपने खास विमान सुपर हर्कुलिस C-130J से लगभग 45 टन की राहत सामग्री भुवनेश्वर पहुंचाई है. इस विमान में बड़े पैमाने पर दवाएं, खाने पीने का सामान सहित अन्य राहत सामग्री भेजी गई है. इस राहत सामग्री को उड़ीसा के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया जा रहा है.

रेलवे व एयर इंडिया भी कर रहे मदद

देश के विभिन्न हिस्सों से तूफान प्रभावित इलाकों तक राहत सामग्री को पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया व भारतीय रेलवे ने विशेष योजना शुरू की है. जो भी निजी या सरकारी संस्थाएं प्रभावित इलाकों तक राहत सामग्री पहुंचाना चाहती हैं एयर इंडिया व रेलवे यह राहत सामग्री बिना किसी शुल्क के प्रभावित इलाकों तक पहुंचाएंगे.