रेलवे के अम्बाला मंडल में सरहिंद - नंगलडैम सेक्शन में कई जगहों पर पानी भर जाने से ट्रेनों को चलाने में मुश्किल बढ़ी है. ऐसे में रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने और कुछ की सेवाओं को कम किए जाने का ऐलान किया है.

18.08.2019 को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
  • गाड़ी संख्या 14505 / 14506 अमृतसर – नंगलडैम – अमृतसर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 2057 नई दिल्ली– ऊना हिमांचल एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 64514 / 64517 अम्बाला- नंगलडैम -अम्बाला पैसेंजर

 

इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
  • गाड़ी संख्या 12058 ऊना हिमांचल – नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को 18.08.2019 को नंगलडैम तक ही चलाया जाएगा. ये ट्रेन नंगलडैम से नई दिल्ली के बीच कैंसिल रहेगी.
  • 17.08.2019 को चली गाड़ी संख्या 14553 पुरानी दिल्ली– दौलतपुर चौक हिमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को रूपनगर रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जाएगा. ये ट्रेन रूपनगर से दौलतपुर चौक के बीच कैंसिल रहेगी.