रेलवे ने 24 अगस्त से शुरू किया ये काम, दर्जनों ट्रेनें प्रभावित, इस लिस्ट में आपकी गाड़ी तो नहीं
NER रेलवे के वाराणसी मंडल में वाराणसी-इलाहाबाद सिटी सेक्शन पर हरदत्तपुर-कछवा रोड स्टेशनों के बीच ट्रैक की डब्लिंग का काम किया जाना है. इसके लिए 24 अगस्त से 06 सितम्बर, 2019 तक ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
NER रेलवे के वाराणसी मंडल में वाराणसी-इलाहाबाद सिटी सेक्शन पर हरदत्तपुर-कछवा रोड स्टेशनों के बीच ट्रैक की डब्लिंग का काम किया जाना है. इसके लिए 24 अगस्त से 06 सितम्बर, 2019 तक ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- 55126/55129 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी पैसेंजर ट्रेन 24 अगस्त से 06 सितम्बर, 2019 तक कैंसिल रहेगी.
- 55127/55128 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह पैसेंजर ट्रेन 24 अगस्त से 06 सितम्बर, 2019 तक कैंसिल रहेगी.
- 31 अगस्त, 2019 को मंडुवाडीह से चलने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 01 सितम्बर, 2019 को जबलपुर से चलने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट बदला
- 31 अगस्त, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस अपने सामान्य रूट की जगह इलाहाबाद छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन होकर चलाई जाएगी.
- 02 सितम्बर, 2019 को पुणे से चलने वाली 22131 पुणे-मंडुवाडीह एक्सप्रेस अपने सामान्य रूट की बजाए इलाहाबाद छिवकी-ब्लॉक हट K-वाराणसी के रूट से चलेगी.
- 31 अगस्त, 2019 को एर्नाकुलम से चलने वाली 16359 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस अपने रूट की बजाए बदले हुए रूट इलाहाबाद छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन होकर चलाई जाएगी.
- 03 सितम्बर, 2019 को पटना से चलने वाली 16360 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने रूट की बजाए बदले हुए रूट पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन -इलाहाबाद छिवकी होकर चलाई जायेगी.
- 04 सितम्बर, 2019 को मंडुवाडीह से चलने वाली 22132 मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस अपने बदले हुए रूट वाराणसी-ब्लॉक हट k-इलाहाबाद छिवकी होकर चलाई जायेगी.
- 31 अगस्त और 03 सितम्बर, 2019 को उधना से चलने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट इलाहाबाद छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन के रूट से चलेगी.
- 01 और 04 सितम्बर, 2019 को दानापुर से चलने वाली 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस बदले हुए रूट पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन -इलाहाबाद छिवकी होकर चलाई जायेगी.
- 28 अगस्त और 04 सितम्बर, 2019 को रांची से चलने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बदले हुए रूट पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन -इलाहाबाद छिवकी होकर चलाई जायेगी.
- 30,31 अगस्त और 02 सितम्बर, 2019 को नई दिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस बदले हुए रूट इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी होकर चलाई जायेगी.
- 01 सितम्बर, 2019 को मंडुवाडीह से चलने वाली 15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस बदले हुए रूट वाराणसी-इलाहाबाद छिवकी होकर चलाई जायेगी.