रेलवे ने देश भर में रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों के ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम बनाए हैं. इनको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बुक किया जा सकता है. रिटायरिंग रूम बेहद मामूली चार्ज पर उपलब्ध होते हैं. इन रिटायरिंग रूमों को ऐसे बुक किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

48 घंटे के लिए बुक होता है रूम

आप जिस रेलवे स्टेशन से सफर कर रहे हैं या जिस स्टेशन पर आप जा रहे हैं वहां रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं. ये रिटायरिंग रूम कुछ घंटों से लेकर अधिकतम 48 घंटे तक के लिए बुक किया जा सकता है.

ऐसे बुक करें रूम

रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग करनी होगी. आपको irctc.co.in पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर टूरिज्म का ऑप्शन चुनना होगा. टूरिज्म ऑप्शन में स्टे का ऑप्शन मिलेगा यहां आप रेलवे रिटायरिंग रूम बुकिंग का ऑप्शन चुनें.

ये जानकारी आपसे मांगी जाएगी

रेलवे रिटायरिंग रूम का ऑप्शन चुनने पर आपसे PNR मांगा जाएगा. आप अपने टिकट का PNR यहां भर दें. इसके बाद आपसे बुक ऑन सोर्स और बुक ऑन डेस्टिनेशन मतलब आप कहां से और कहां तक की यात्रा कर रहे हैं यह पूछा जाएगा. इसके बाद आपको चेकइन और चेकआउट की तारीख भरनी होगी. आपको एसी और नॉन एसी का विकल्प भी चुनना होगा.

ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी

आपको स्टेशन पर मौजूद रिटायरिंग रूम की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस आधार पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं. आपको यहां अपने ID प्रूफ का नम्बर भी देना होगा. इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. पेमेंट करते ही आपके बुक हुए रिटायरिंग रूम के बारे में जानकारी भेज दी जाती है. इसके अलावा आप स्टेशन पर जा कर भी रिटायरिंग रूम बुक करा सकते हैं.