रेलवे ने फिरोजपुर से धनबाद के बीच चलने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस, कानपुर - जम्मू तवी एक्सप्रेस एवं जम्मू तवी से राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रस के समय में 01 जुलाई से बदलाव करने का निर्णय लिया है. अब इस समय पर चलेंगी ये ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंगा सतलुज एक्सप्रेस के समय में बदलाव

रेलवे ने गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर से धनबाद के बीच चलने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी 01 जुलाई से फिरोजपुर से शाम 4.10 बजे चलाई जाएगी. पहले यह गाड़ी 6.25 बजे शाम चलाई जाती थी. नए समय के तहत यह गाड़ी धनबाद सुबह 5.05 बजे पहुंचेगी. पहले यह गाड़ी धनबाद 4.55 बजे पहुंचती थी.

कानपुर - जम्मू तवी एक्सप्रेस के समय में बदलाव

कानपुर से चल कर जम्मू तवी को जाने वाली गाड़ी संख्या 12469 01 जुलाई से कानपुर से दोपहर 1.50 बजे चलाई जाएगी. पहले यह गाड़ी कानपुर से शाम 5.15 बजे चलती थी. नई समय सारणी के तहत यह गाड़ी जम्मू सुबह 8.35 बजे पहुंचेगी.

अर्चना एक्सप्रेस अब इस समय पर चलेगी

रेलवे ने जम्मू तवी से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया है. यह गाड़ी नए टाइमटेबल के तहत जम्मू से शाम 5.45 बजे चलेगी. पहले यह गाड़ी जम्मू से शाम 8.10 बजे चलती थी. नई व्यवस्था के तहत यह गाड़ी राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन रात 9.15 बजे पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन रात 11.15 बजे पहुंचती थी.