ऑनलाइन ट्रेन टिकट लेने पर आज से देना होगा सर्विस चार्ज, IRCTC ने नई दरों का किया ऐलान
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने IRCTC के ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल से टिकट बुक करने पर 01 सितम्बर से फिर से सर्विस चार्ज लेने का फैसला लिया है. लेकिन इस बार IRCTC ने तीन साल पहले की तुलना में सर्विस चार्ज में कुछ कमी की है. कुछ समय पहले ऑनलाइन पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए ये सर्विस चार्ज खत्म कर दिया गया था. इससे IRCTC की कमाई पर काफी असर पड़ा था.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने IRCTC के ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल से टिकट बुक करने पर 01 सितम्बर से फिर से सर्विस चार्ज लेने का फैसला लिया है. लेकिन इस बार IRCTC ने तीन साल पहले की तुलना में सर्विस चार्ज में कुछ कमी की है. कुछ समय पहले ऑनलाइन पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए ये सर्विस चार्ज खत्म कर दिया गया था. इससे IRCTC की कमाई पर काफी असर पड़ा था.
पहले से कम लगेगा सर्विस चार्ज
रेल मंत्रालय ने इसी महीने IRCTC को ऑनलाइन टिकट की बुकिंग पर सर्विस चार्ज वसूलने की अनुमति दी है. सर्विस चार्ज बंद होने के बाद आईआरसीटीसी की इंटरनेट टिकटिंग से होने वाली कमाई में 26 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 15 रुपये से 30 रुपये तक का सर्विस चार्ज लगाएगा. 26 नवम्बर 2016 में जब इस सर्विस चार्ज को हटाया गया था तो 20 से 40 रुपये तक सर्विस चार्ज लिया जाता था.
इतना लगेगा सर्विस चार्ज
- स्लीपर क्लास का ई-टिकट बुक करने 15 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा.
- AC क्लास के ई-टिकट बुक करने पर 30 रुपये सर्विस चार्ज देने होंगे.
- भीमएप से स्लीपर के ई टिकट का पेमेंट करने पर 10 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा.
- भीमएप से एसी टिकट का पेमेंट करने पर 20 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा.
नोटबंदी के बाद उठाया गया था कदम
नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस टैक्स वापस को हटा दिया गया था. रेलवे के मुताबिक रोज जारी होने कुल रिजर्वेशन टिकट में ई-टिकट की हिस्सेदारी लगभग 55 से 60 फीसदी तक है. वर्ष 2016 में ई-टिकट रोजाना कुल जारी होने वाले टिकट का 35 से 40 फीसदी था. देश में रेलवे रोज करीब 11 से 12 लाख रिजर्व टिकट जारी करता है.