रेलवे की ओर से छठ और दिवाली पर घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा लगातार की जा रही है. 16 अक्टूबर तक रेलवे ने 50 से अधिक विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा कर दी है.रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार 01 नवम्बर से पूर्वी की ओर चलने वाली विशेष रेलगाड़ियों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा. इस संबंध में रेलवे ने योजना पर काम करना भी शुरू कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना के लिए विशेष रेलगाड़ी

रेलवे ने मांग को ध्यान में रखते हुए पटना के लिए एक और विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलाई जाएगी. यह गाड़ी  15, 18 और 22 नवम्बर को पटन से चलायी जाएगी. वहीं आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी को 16, 19 और 23 नवम्बर को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा.

रेलवे की ओर से 16 अक्टूबर तक के लिए घोषित की गई विशेष रेलगाड़ियों के बारे में ये है पूरी जानकारी

रेलवे की ओर से त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भी बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है वहीं नई दिल्ली.पुरानी दिल्ली, आनंद विहार व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. ये कंट्रोल रूम भीड़ को नियंत्रित करेंगे.