रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है. यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. दोनों दिशाओं में कुल मिला कर यह रेलगाड़ी कुल 40 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन 18 जुलाई से 30 अगस्त के बीच चलाई जाएगी.
 
ये होगा इस विशेष ट्रेन का शिड्यूल
रेलवे की ओर से चलाई गई गाड़ी संख्या 09731 जयपुर से हर मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 7.45 बजे चलेगी. यह रेलगाड़ी उसी दिन दोपहर 1.20 बजे दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी.
 
वापसी में यह होगा शिड्यूल
दिल्ली कैंट से चलने पर इस विशेष रेलगाड़ी का नम्बर 09732 होगा. यह रेलगाड़ी मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलेगी और रात 9.20 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
 
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन गांधी नगर (जयपुर), गैटोर जगपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी एवं गुड़गांव रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 3AC, चेयरकार, स्लीपर व जनरल क्लास के डिब्बे होंगे.