रेलवे ने NCR जोन में अलग - अगल जगहों पर चल रहे मरम्मत के काम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ा है. ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलवे वे 04 ट्रेनों के रूट को बदल दिया है.
 
इन ट्रेनों के रूट को बदला गया
  • ट्रेन नम्बर 18237 गोवरा रोड से अमृतसर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 30 अगस्त को नागपुर की बजाए इतवारी स्टेशन से होकर चलाया जाएगा.
  • ट्रेन नम्बर 18238 अमृतसर - बिलासपुर जंग्शन के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 29 अगस्त को इतवारी स्टेशन से होकर चलाया जाएगा.
  • ट्रेन संख्या 12807 विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली समता एक्सप्रेस 30 अगस्त को नागपुर की बजाए इतवारी स्टेशन से होकर चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली समता एक्सप्रेस ट्रेन को 31 अगस्त को इतवारी रेलवे स्टेशन से हो कर चलाया जाएगा.
रेलवे ने दिया ये तोहफा
इंडियन रेलवे गणेश चतुर्थी पर दो तोहफे देने की तैयारी कर रहा है. पहला, कोंकण रेलवे गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष ट्रेन चलाएगा. कोंकण बेल्ट के लिए यह ट्रेन दो सितंबर से 210 फेरे लगाएगी, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो. कोंकण रेलवे ने एक बयान में कहा कि वर्तमान सेवा में 647 अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे. वहीं देश के सभी रेलवे स्‍टेशनों पर फ्री Wifi सुविधा भी उपलब्‍ध होगी.