Indian Railway: कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी है. 16 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
Indian Railway: कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Indian Railway: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी है. 16 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. आज भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ने वाली 30 फ्लाइट्स लेट जबकि 17 कैंसिल है. DGCA द्वारा जारी नए SoP के चलते कैंसिलेशन बढ़ सकता है.
16 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/9XHmZICXDC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
कोहरे और प्रदूषण ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलें
नोएडा में मंगलवार सुबह घने कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है. इस दौरान एक्सप्रेसवे पर रात और सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य रहेगी. वहीं, दिन के समय भी पारा गिरने की वजह से ठंड बनी रहेगी. ऐसे में लोगों को अपने बचाव के लिए भी सतर्क किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा और ठंड की स्थिति बनी रहेगी. तापमान दिन के समय सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा. वहीं, रात के समय भी पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है. घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी ठंडा दिन रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नं.20171 रानीकंपलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत 1:15 घंटे लेट है.
ट्रेन नं. 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी 06.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01.10 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी 01.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो 01.30 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 06.30 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 06.30 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 22437 प्रयागराज-आनंद विहार एक्सप्रेस 01.15 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 06.00 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 01.30 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 02.15 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12779 वास्को-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02.45 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.45 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 06.30 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12138 फिरोजपुर-मुंबई एक्सप्रेस 02.00 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 05.00 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल 04.00 देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02.00 देरी से चल रही है.
08:58 AM IST