रेलवे को भारत की जीवन रेखा कहा जाता है. भारत की असली खूबसूरती को रेल यात्रा के जरिए ही जाना जा सकता है, इतना ही नहीं कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो अपने आप में किसी बड़े टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं हैं. लेकिन अगर बात भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन की हो तो जाहिर तौर पर ये खिताब मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को मिलेगा. आइए इस स्टेशन की खासियत जानें-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को भारत का सबसे विशाल और भव्य रेलवे स्टेशन माना जाता है. इसका नाम पहले विक्टोरिया टर्मिनस था, जिसे बाद में बदल दिया गया.

2. इसका आर्किटेक्चर इतना भव्य है कि आज भी लोग इसे आश्चर्य से देखते रह जाते हैं. ये स्टेशन भारतीय और यूरोपीय स्थापत्य कला का नायाब उदाहरण हैं. इसमें भारतीय पत्थरों के साथ ही इटैलियन मार्बल्स का इस्तेमाल भी किया गया है. इमारत के कॉलम में फूलों और जानवरों की आकृतियां बनाई गई हैं.

3. इस स्टेशन को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया है. इस स्टेशन का निर्माण 1878 में शुरु हुआ और इसे बनने में 10 साल लगे. यूरोप में 16वीं शताब्दी में लोकप्रिय गॉथिक वास्तुकला (Gothic architecture) शैली में इसे बनाया गया है. इसके झरोखे बेहद शानदार हैं.

4. इस स्टेशन के मेन टिकट बुकिंग हॉल को स्टार चैंबर के नाम से जाना जाता है. हॉल की इमारत में बनी स्टारनुमा डिजाइन के कारण इसे स्टार चैंबर कहते हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की वजह से ही भारत में भव्य रेलवे स्टेशन बनाने की परंपरा चली.

5. इस स्टेशन करीब 30 लाख लोग हर दिन अपनी यात्रा शुरू करते हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में एक हैरिटेज गैलरी भी बनाई गई है, जहां भारतीय रेलवे के इतिहास को जाना जा सकता है. रात में स्टेशन तिरंगे के रंग में रंग जाता है, जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.