Independence Day 2022: दुनिया के सबसे लंबे रेलवे पुल पर फहराया गया तिरंगा, मणिपुर में हो रहा है तैयार
Independence Day 2022: मणिपुर में तैयार हो रहे हैं दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया है. रेलवे मंत्रालय ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर इस बात की जानकारी दी है.
Independence Day 2022: देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में जगह-जगह पर तिरंगा (Tricolor) फहराया जा रहा है. आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सियाचिन से लेकर समुद्र तल से सबसे ज्यादा ऊंचाई तक तिरंगा झंडा लहराया गया है. ऐसे ही मणिपुर में तैयार हो रहे हैं दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया है. रेलवे मंत्रालय ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर इस बात की जानकारी दी है. इस रेलवे पुल का नाम नोनी ब्रिज (Noney Bridge) है और ये मणिपुर में तैयार हो रहा है. भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने पर रेलवे मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया गया है और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर तिरंगा फहराने की जानकारी दी गई है. बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जगह-जगह पर तिरंगा फहराया जा रहा है और लोगों से अपने घरों और दुकानों पर झंडा फहराने की अपील की गई है.
पहली बार स्वदेशी तोप से दी गई सलामी
पहली बार लाल किले से स्वदेशी तोप से सलामी दी गई. मेड इन इंडिया ATAGS हॉवित्जर से लाल किले पर तिरंगे को सलामी दी गई. इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने डेवलप किया है. वहीं, सियाचिन वॉरियर्स ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान पर सियाचिन पर स्वतंत्रता दिवस मनाया और तिरंगा लहराया.
नारी के सम्मान पर पीएम मोदी का जोर
लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस का भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नारी का अपमान बंद होना चाहिए. देश में हर हाल में नारी शक्ति का सम्मान जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं का अपनाम होना सही नहीं है क्योंकि देश की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान बहुत जरूरी है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत को विकसित घोषित करने के लिए 25 साल का समय और दिया और कहा कि 100वें स्वतंत्रता दिवस में हमारा देश विकसित हो जाएगा और इसके लिए पीएम मोदी ने 5 प्रण भी बताए.
पंच प्रण क्या हैं?
पहला प्रण - विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा प्रण - गुलामी के हर अंश से मुक्ति, तीसरा प्रण - अपनी विरासत पर गर्व करना, चौथा प्रण - एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण - नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना.