देश की सबसे आधुनिक व सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी Train 18 को सफलता पूर्वक बनाने के बाद रेलवे की चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री ICF रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. फैक्ट्री की ओर से तेजन ट्रेप के लिए 23 बेहद आधुनिक सुविधाओं से लैस डिब्बे तैयार किए जा रहे हैं. इन डिब्बों में Train 18 जैसी सुविधाएं हैं जो इस गाड़ी की यात्रा को बेहद आरामदायक बना देंगी. 23 डिब्बों में 18 डिब्बे चेयरकार श्रेणी के हैं. वहीं 2 डिब्बे एक्जीक्यूटिव क्लास श्रेणी के हैं. 3 पावर कार हैं. ये डिब्बे रेलवे बोर्ड की ओर से उत्तर रेलवे को दिए गए हैं. ऐसे में ये आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलगाड़ी उत्तर रेलवे के किसी हिस्से में ही चलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस के इन खास डिब्बों में हैं ये खास सुविधाएं

तेजस एक्सप्रेस के इन खास डिब्बों में बेहद आरामदायक सीटें लगाई गई हैं. वहीं स्मार्ट खिडकियां हैं. इन पर मोटर ऑपरेटर पर्दे लगे हैं जिन्हें बटन दबा कर खोला और बंद किया जा सकता है. इन डिब्बों में यात्रियों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है.

डिब्बों में लाइव टीवी, ऑडियो, वीडियो आदि की व्यवस्था है. ट्रेन में जीपीएस आधारित पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम लगाया गया है. एलईडी लाइटिंग के भी इंतजाम हैं. डिब्बों में लगे दरवाजे ऑटोमैटिक हैं. जो अपने आप खुलते और बंद होते हैं.

ट्रेन में आडियो विजुअल इंटरटेंटमेंट सिस्टम लगाया गया है. ये सिस्टम सीटों के बीच लगी डाइनिंग टेबल पर लगा हुआ है.

सभी सीटों के पीछे पर्सनल स्क्रीन लगी हुई है जहां यात्री मनपसंद वीडियो, फिल्में आदि देख सकते हैं.

तेजस एक्सप्रेस के नए डिब्बो में दोनों दरवाजों के करीब सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ये अंदर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखते हैं. वहीं इन डिब्बों में बायो वैक्यूम ट्वायलेट का प्रयोग लगाए गए हैं.