देश को Train 18 जैसी अत्‍याधुनिक ट्रेन का तोहफा देने वाली रेलवे की कोच फैक्ट्री ICF के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. ICF की ओर से एक खास EMU ट्रेन तैयार की गई है. खास बात यह है कि इस ट्रेन के डिब्बों में जलने वाली लाइट और पंखे सोलर पैनल से बनने वाली बिजली से चलेंगे. डिब्बों पर लगाए गए इस सोलर पैनल से ट्रेन में आने वाले बिजली के खर्च में काफी कमी आएगी. ये खास ट्रेन मुम्बई में रेलवे के सबअरबन सिस्टम में चलाई जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी बिजली पैदा होगी

ट्रेन में लगाए गए सोलर पैनल काफी हल्के हैं. इस सोलर पैनल से लगभग 3.6 KW की बिजली पैदा होगी, जिससे लाइट-पंखे आसानी से चल सकेंगे. 

कब चलेगी ट्रेन-18

ट्रेन 18 को आम यात्रियों के लिए चलाने को लेकर अलग-अलग खबरें हैं. लेकिन अभी इसकी डेट फाइनल नहीं है. कहा जा रहा है कि इसे दिल्‍ली-वाराणसी रूट पर लॉन्‍च किया जाएगा. इस रेलगाड़ी के रास्ते में बहुत कम स्टॉपेज होंगे.

यह गाड़ी नई दिल्ली से चलने के बाद गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद और फिर वाराणसी जा सकती है. दरअसल, दिल्ली-हवाड़ा रूट पर गाड़ियों की संख्या पहले से ही मानकों से अधिक है. इसीलिए इस गाड़ी को इस रूट पर चलाया जा सकता है.