उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में रेलगाड़ी के पटरी से उतर जाने से रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुलतानपुर के बीच चलने वाली सदभावना एक्सप्रेस व अम्बाला से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 24 दिसम्बर को रद्द करने का निर्णय लिया है. जिन यात्रियों ने पहले से इन गाड़ियों में आरक्षण करा रखा है वो टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.रेलवे ने इलाहाबाद से सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस व नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाल महामना एक्सप्रेस को भी 24 दिसम्बर को रद्द करने का निर्णया लिया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव

मुरादाबाद मंडल में माल गाड़ी के पटरी से उतरने के चलते रेलवे ने परिचालन कारणों को ध्यान में रखते हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस व बेगमपुरा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया है. श्रमजीवी एक्सप्रेस व बेगमपुरा एक्सप्रेस को 23 दिसम्बर को बुढ़वल- बाराबंकी- सीतापुर कैंट - रोजा - बरेली हो कर चलाया गया. 

रेक में लदे कोयले के चलते लगा अधिक समय

मुरादाबाद मंडल में माल गाड़ी के पटरी से उतर जाने के चलते पूरा रूट बाधित हो गया. इस रूट से पटरी से उतरे डिब्बों को तो कुछ घंटों में हटा दिया गया लेकिन इन डिब्बों पर बड़े पैमाने पर कोयला लदा था जो यहां वहां फैल गया. इस कोयले को हटाने में रेलवे को समय लग रहा है.