वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बावजूद जौहरियों की कमजोर मांग से सोने का भाव सोमवार को 100 रुपये टूटकर 34,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने यह कहा. हालांकि, चांदी की कीमत औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग से 90 रुपये की तेजी के साथ 39,090 रुपये किलो पर पहुंच गयी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने के भाव में नरमी रही

कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से सोने के भाव में नरमी रही. हालांकि, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से गिरावट पर अंकुश लगा. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में हाजिर बाजार में सोने का भाव 1,404.92 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत बढ़त के साथ 15.36 डालर औंस रही.

सुरक्षित निवेश के लिए खरीद रहे सोना

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में तनाव तथा प्रमुख केंद्रीय बैंकों के नरम रुख वाली टिप्पणियों से हाजिर बाजार में सोना छह साल के उच्च स्तर पर है. निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में पीली धातु में निवेश कर रहे हैं.’’

ब्याज दर में कटौती से डॉलर हुआ कमजोर

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती की संभावना में डॉलर के कमजोर होने तथा तीन महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने से भी धारणा को बल मिला.’’राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 100-100 रुपये टूटकर क्रमश: 34,270 और 34,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये. हालांकि, गिन्नी की कीमत 26,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही.