दिल्‍ली में घने कोहरे ने आम लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित हुआ है. कई फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं सड़कों पर भी गाड़‍ियों की रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक आज 28 दिसंबर गुरुवार को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कल से कुछ बेहतर है, लेकिन फिर भी इसका असर सैकड़ों उड़ानों पर पड़ा है. वहीं कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक दिल्ली क्षेत्र में कोहरे के कारण 22 ट्रेनें देर से चल रही हैं.

कोहरे के कारण इन उड़ानों में हुई देरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर दृश्‍यता काफी कम है, जिसके कारण आज लगभग 105 उड़ानें कोहरे के कारण लेट हुई हैं. यहां देखिए फ्लाइट्स की डीटेल्‍स-

ये ट्रेनें हुईं लेट

कई ट्रेनें भी कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं. इसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. भारतीय रेलवे की ओर से इन ट्रेनों की लिस्‍ट को शेयर किया गया है. यहां देखिए वो लिस्‍ट-

बुधवार को भी 9 उड़ानों का बदला गया मार्ग

बता दें कि खराब मौसम के कारण बुधवार को भी दिल्‍ली हवाई अड्डे से कम से कम नौ उड़ानों का मार्ग बदला गया था.अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की तीन उड़ानों और एअर इंडिया की एक उड़ान को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जयपुर भेज दिया गया. देर शाम विमानन कंपनी विस्तार ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली उसकी पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. विमानन कंपनी ने 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि पटना, हैदराबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी और चेन्नई से राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ानों का मार्ग बदला गया है. तीन उड़ानों को इंदौर और एक-एक उड़ान को मुंबई और जयपुर भेजा गया. 

29 दिसंबर तक छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे की ये चादर 29 दिसंबर शुक्रवार तक छाई रहेगी. कोहरे को देखते हुए IMD ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि नए साल की शुरुआत के मौके पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है.