घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण आज भी कई फ्लाइट्स लेट, ट्रेनों पर भी लगा ब्रेक...जानें ताजा अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज भी कुछ उड़ानों में देरी हुई है, वहीं कुछ ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कुछ ट्रेन कैंसिल भी हो गई हैं. यहां पढ़ें ताजा अपडेट.
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और ठंड का सितम जारी है. इसके कारण सीधेतौर पर आवाजाही पर असर देखने को मिला है. दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं. वहीं तमाम ट्रेनों पर भी ब्रेक लग गया है. कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं, तो कुछ कैंसिल भी हुई हैं. ऐसे में अगर आप घर से सफर के लिए निकल रहे हैं, तो एक बार इसके बारे में जरूर जान लें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज भी कुछ उड़ानों में देरी हुई है, हालांकि सूत्रों की मानें तो सुबह 8 बजे तक आईजीआई हवाई अड्डे पर किसी प्रकार के मार्ग परिवर्तन की सूचना नहीं मिली है. जो भी फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, उनके डीटेल्स आप यहां देख सकते हैं-
वहीं अगर ट्रेनों की बात करें तो घने कोहरे के कारण आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं कुछ ट्रेन कैंसिल भी हुई हैं. इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी तमाम ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. आप भी अगर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन का रनिंग स्टे्टस जरूर देख लें.
बता दें कि इन दिनों भीषण ठंड के चलते पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में 29-30 दिसंबर की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक घने कोहरे का अनुमान जताया था. वहीं 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया है. ऐसे में नए साल की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है.