यात्रियों को मिली बड़ी राहत, शंभू रेलवे ट्रैक खाली करेंगे किसान, खत्म होगा रेल रोको आंदोलन
Shambu Railway Station, Farmer's Protest: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर आंदोलरत किसानों ने जल्द ही ट्रैक से हटने का ऐलान किया है. पिछले एक महीने से शंभू बॉर्डर के पास किसानों ने रेल रोकी थी.
Shambu Railway Station, Farmer's Protest: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. पंजाब में रेलवे ट्रैक से हटेंगे किसान. आंदोलन में बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने रेलवे ट्रैक से हटने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि पिछले करीब एक महीने से शंभू बॉर्डर के पास किसानों ने रेल रोकी थी, वो ट्रैक आज से खाली कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक जाम करने की वजह से दिल्ली-जम्मू रेल मार्ग पर ट्रैफिक बुरी तरीके से प्रभावित था. कई ट्रेनें अब तक रद्द की जा चुकी है और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए थे.
Shambu Railway Station, Farmer Protest: 19 मई से 21 मई तक इन गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट, ये गाड़ियां होगी आंशिक रद्द
22 मई को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर मोर्चे के 100 दिन होने पर बड़ी गिनती में किसान इक्कठे होंगे और मोर्चों को बड़ा किया जाएगा. पश्चिम रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल के रूट्स 19 मई, 20 मई 2024 और 21 मई 2024 को अंबाला कांटा, चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा, सरहिंद, सनाहवल को डायवर्ट होंगे. ट्रेन 14888/14887 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 20 से 22 मई तक आवागमन में बाड़मेर-बठिंडा स्टेशनों के बीच संचालित जाएगी. ट्रेन बठिंडा से ऋषकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
Shambu Railway Station, Farmer Protest: इन स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द होगी बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस
DRM जोधपुर के मताबिक इसी प्रकार ट्रेन 14661/14662 बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 20 से 22 मई तक बाड़मेर-दिल्ली स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी तथा ट्रेन दिल्ली से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 20.05.24 से 22.05.24 तक रद्द रहेगी. गाडी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा दिनांक 20.05.24 से 22.05.24 तक रद्द रहेगी. गाडी संख्या 14653, 20.05.24 से 22.05.24 तक रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
गाडी संख्या 14815,श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 20.05.24 से 22.05.24 तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04574, दिनांक 20.05.24 से 22.05.24 तक लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक रद्द रहेगी.
06:43 PM IST