आईआरसीटीसी से अब सिर्फ रेल नही बल्कि हवाई जहाज टिकट भी आसानी से बुक हो सकेंगे. यात्रियों को ये सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने अपनी ई टिकट बुकिंग वेबसाइट पर हवाई जहाज के टिकट बुक करने की सुविधा देने का भी निर्णय लिया है. कंपनी के इस कदम से बाजार में पहले से काम कर ही MakeMy Trip, clear trip, go ibibo, जैसे दिग्गज ट्रेवल पोर्टल कंपनियों को जबरदस्त टक्कर मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरसीटीसी ने किया गूगल के साथ करार

गूगल पर फ्लाइट ऑप्शन सर्च करने पर जल्द ही आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी से एयर टिकट बुक करने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए आईआरसीटीसी ने गूगल के साथ करार किया है, करार के तहत जल्द ही गूगल फ्लाइट ऑप्शन में IRCTC AIR TICKET सेवा भी उपलब्ध होने जा रही है. दरअसल अभी तक गूगल फ्लाइट ऑप्शन में irctc कहीं नजर नही आती, और यहां ट्रेवल पोर्टल जैसे make my ट्रिप, yatra. com वगरह का ही दबदबा है. लेकिन अब यहाँ irctc air ticket options भी मिलने जा रहा है

एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश

गूगल के साथ करार करके irctc ने एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की है. दरअसल जहां इस कदम से IRCTC को अपनी पहुँच या consumer base को आगे बढ़ाना का मौका मिलेगा वहीं दूसरी तरफ irctc और कंपनियों के मुकाबले सस्ते air टिकट देने का दावा कर रही है. ज़ाहिर है मुसाफिरों के लिए आने वाले वक्त में ये बढ़िया मौका होगा जहां irctc के गूगल फ्लाइट पर उतरने के साथ ही उन्हें सस्ते हवाई सफर का मौका मिल सकता है

चल रहा है तकनीकी काम

सूत्रों की माने तो फिलहाल गूगल के साथ एग्रीमेंट के बाद , system integration की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही ये सुविधा मुसाफिरों को मिलेगी