आम लोगों के घर के सपने को सच साबित करने में भारतीय रेलवे मदद करेगी. दरअसल भारतीय रेलवे की नई पहल के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनरविकास के साथ ही स्टेशन के आसपास खाली पड़ी जमीनों पर अफोर्डेबल घर बनाए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, रेलवे स्टेशनों के पुनरविकास की ज़िम्मेदारी निभा रहे इंडियन रेलवे स्टेशन डेवपलमेंट कार्पोरेशन (IRSDC) अब अफोर्डेबल हाउसिंग के निर्माण के क्षेत्र में भी काम करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किफायती घरों को बनाया जाएगा

योजना के मुताबिक IRSDC देश मे जहां जहां स्टेशन रिडेवलपमेंट करेगी वहां तकरीबन 20 से 30 प्रतिशत जमीन पर आम लोगों के लिए किफायती घरों का निर्माण भी करेगी. दरअसल IRSDC स्टेशन रिडेवलपमेंट में कमाई के हर संभव रास्ते तलाश रही है और इसी दिशा में रेलवे अब किफायती घरों के सपने को भी हकीकत में तब्दील करेगी.

इस तरह के मकान बनाए जाएंगे

योजना के मुताबिक IRSDC की  अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत 40 से 60 स्क्वायर मीटर के साइज के घर बनाए जाएंगे. ज्यादातर घर स्टूडियो अपार्टमेंट या फिर spacious 1 BHK श्रेणी के होंगे.

50 लाख तक के होंगे घर

हालांकि कीमत के हिसाब से रेलवे  अफोर्डेबल हाउसिंग को अलग तरीके से परिभाषित करना चाहता है. रेलवे के ये अफोर्डेबल घर या फ्लैट 40 से 50 लाख रुपए तक की कीमत के हो सकते हैं. योजना से जुड़े एक उच्च अधिकारी ने बताया कि इस पूरी कवायद का मकसद दरअसल उन लोगों को लाभ पहुचना है जो कहीं बाहर से आकर शहरों में काम करते है. अकेले या छोटे परिवार के हैं. और साथ ही सीमित बजट में घर खरीदना चाह रहे हैं.

रेलवे को होगा फायदा

रेलवे की इन अफोर्डेबल घरों का ट्रांसपोर्टेशन के लिहाज से भी ज़बरदस्त फायदा होगा. ऐसा इसलिए कि स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत सरकार स्टेशन को आधुनिक , यात्री सुविधाओं से लैस तो बना रही है साथ ही स्टेशनों को मल्टी ट्रांसपोर्टेशन हब के तौर पर भी विकसित कर रही है. यानी एक ही जगह से आप रेल, बस, मेट्रो वगरह यातायात साधन आसानी से ले सकते हैं

ब्रिजवासन स्टेशन के पास बनेंगे घर

उच्च अधिकारी के मुताबिक इस योजना को जल्द ही हकीकत होते देखा जा सकेगा. क्योंकि चुनिंदा स्टेशन के साथ उसकी शुरुआत करने के लिए खाका भी तैयार कर लिया गया है. मसलन दिल्ली की बिजवासन स्टेशन पर स्टेशन रिडेवलपमेंट, कमर्शियल स्पेस डेवलपमेंट के साथ साथ अफोर्डेबल घरों का भी सपना सच हो सकता है.