EXCLUSIVE : बजट 2020 में रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधाओं की सौगात
इस बार आम बजट 1 फरवरी 2020 को पेश किया जाएगा. इसमें वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) रेल यात्रियों पर सौगात की बारिश की सकती हैं.
इस बार आम बजट 1 फरवरी 2020 को पेश किया जाएगा. इसमें वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) रेल यात्रियों पर सौगात की बारिश की सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक यात्री सुविधाओं में इजाफा FM के बजट एजेंडे में सबसे ऊपर है. रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई (Wi Fi) सुविधा के बाद, जल्द ही ट्रेनों में भी वाई फाई की सुविधा मिल सकती है.
यही नहीं रेल यात्रा के दौरान आपकी बोरियत दूर करने के लिए इंतजाम हो सकते हैं. Wi Fi मिलने से यात्री मोबाइल पर फिल्मों से लेकर न्यूज़ चैनल तक देख सकेंगे. साथ ही भक्ति कार्यक्रम से लेकर फिल्मी गानों के मज़ा ले सकेंगे. भारतीय रेलवे जल्द ही रेल सफर के दौरान मोबाइल पर एंटरटेनमेंट की सुविधा दे सकता है. मोबाइल ऐप पर फिल्मों से लेकर, गाने, TV सीरियल और न्यूज़ चैनल तक देखने की सुविधा मिलेगी.
एंटरटेनमेंट के जरिए रेलवे को भी कमाई होगी. विज्ञापन के जरिये रेलवे को अपना राजस्व बढ़ाएगा. यही नहीं रेलयात्री जल्द ही स्टेशन पर भी TV सीरियल, फिल्म, गाने, न्यूज, भक्ति कार्यक्रम और करेंट अफेयर्स के कार्यक्रम मुफ्त में देख सकेंगे. रेलवे सूत्रों के मुताबिक - शुरुआत में यात्रियों को यह सुविधा 1600 स्टेशनों पर रेलवे के एप के जरिए मिलेगी. रेलवे के इन स्टेशनों पर अभी मुफ्त WiFi की सुविधा मौजूद है.
विस्तार के तहत 4700 अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा मौजूद होगी. दरअसल, रेलवे एयरलाइन या एयरपोर्ट की तर्ज़ पर एंटरटेनमेंट देने की इस योजना के लिए रेलवे मंत्रालय लंबे समय से कोशिश कर रहा है. इसी दिशा में अब रेल मंत्रालय ने अपने ही सहयोगी पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन को यह ऐप विकसित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक रेलटेल जल्द ही इस ऐप को तैयार करने के लिए टेंडर निकालेगा.
रेलवे इस ऐप पर विज्ञापन भी चलाएगा, जो कि कमाई का मुख्य आधार होगा. यह विज्ञापन ऐप के होम पेज और कार्यक्रमों के बीच में चलेंगे. स्टेशन और ट्रेन के अंदर काम करेगा. ऐप केवल रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर ही काम करेगा. हालांकि ऐप की सेवा लेने के लिए यात्रियों को रेलवे के वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा, तभी वह इसका फायदा ले पाएंगे.
खास बातें
* शुरुआत में यह सुविधा 1600 स्टेशनों पर मिलेगी.
* रेलवे इस पर विज्ञापन भी चलाएगा जो कमाई का आधार होगा