बर्फबारी के बाद और सुहाना हुआ ये हिल स्टेशन, लीजिए रेलवे की इस सुविधा का मजा
शिमला हमेशा ही सर्दियों में एक खूबसूरत हिल स्टेशन में बदल जाता है. पिछले कुछ समय में पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शिमला में चलने वाली ट्वाय ट्रेन का खूबसूरत वीडियो जारी कर रेल यात्रियों को ट्वाय ट्रेन के जरिए कालका - शिमला रूट पर घूमने जाने का सुझाव दिया है.
शिमला हमेशा ही सर्दियों में एक खूबसूरत हिल स्टेशन में बदल जाता है. पिछले कुछ समय में पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शिमला में चलने वाली ट्वाय ट्रेन का खूबसूरत वीडियो जारी कर रेल यात्रियों को ट्वाय ट्रेन के जरिए कालका - शिमला रूट पर घूमने जाने का सुझाव दिया है.
शिमला की यात्रा होगी और मजेदार
यदि आप शिमला घूमने जा रहे हैं तो और ट्वाय ट्रेन से यात्रा करने की योजना है तो आपका सफर अब और मजेदार हो जाएगा. दरसअल रेलवे ने कालका से शिमला के बीच चलने वाली ट्वाय ट्रेन के सभी 18 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई कर कर दिया है. इन स्टेशनों पर आप लगभग आधे घंटे तक मुफ्ट इंटरनेट की सेवा का आनंद ले सकेंगे. भारत सकरार के डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत इन रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
रेलवे के उपक्रम रेलटले ने बड़ोग, धरमपुर,हिमांचल, गुम्मन, कोठी, कुमारहट्टी, सोनवारा, टक्साल, कंडाघाट, सलोगडा, कनोह, कैथलघाट, सोघी, तारा देवी, जुटोघ और समरहिल रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई है. इन स्टेशनों पर वाईफाई की सेवा का प्रयोग करने के लिए पहले आपको अपने फोन के जरिए केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
हाल ही में शुरू हुई विस्टा डोम कोच की सुविधा
शिमला की वादियों में छुक-छुक करती ट्वाय ट्रेन के लिए खास तरीके से डिजाइन किए गए विस्टा डोम कोच (Vista Dome Coach) में आप सफर कर सकते हैं. यह सुविधा 1 दिसंबर से शुरू की गई है. इसके लिए टिकटों की कीमत भी तय कर दी गई है. पूरी तरह से पारदर्शी विस्टाडोम कोच का किराया बड़ों के लिए 130 रुपये तथा बच्चों के लिए 75 रुपये तय किया गया है.
ये है इन डिब्बों की खासियत
भारतीय रेलवे की ओर से खास तरह के विस्टाडोम कोच तैयार कराए गए हैं. इन डिब्बों की छत और सीट के साथ लगी खिड़कियों व आसपास का हिस्सा पूरी तरह से पारदर्शी है. इन्हें खास तरह के प्लास्टिक से बनाया गया है. ये कोच को कालका से शिमला के बीच चलने वाली ट्वाय ट्रेन में लगाए जाएंगे. इस डिब्बे में यात्रा कर के यात्रियों को शिमला की वादियां और खूबसूरत दिखाई देंगी. पिछले हफ्ते केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शिमला में विस्टाडोम कोच का जायजा लिया था.