Cyclone 'दाना' के चलते Railway ने रद्द कीं 103 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें ये लिस्ट
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रवात दाना के चलते 103 से ज्यादा रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं. यहां देखिए लिस्ट.
पश्चिम बंगाल में चक्रवात (Cyclone) और तूफान की आशंका के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हाल ही में चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'दाना' बंगाल के कई जिलों में विकराल रूप लेगा. यह तूफान 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा तट को पार कर पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच सकता है.
इस दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसे देखते हुए रेलवे की तरफ से अहम कदम उठाए हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रवात दाना के चलते 103 से ज्यादा रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं. यहां देखिए लिस्ट.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दाना चक्रवात को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी कई अहम कदम उठाए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने डिजास्टर मैनेजमेंट सेल को एक्टिवेट कर दिया है. यह टीमें ट्रेन सेवाओं और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को जल्द से जल्द रीस्टोर करने में मदद करेंगी.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनरल मैनेजर परमेश्वर फंकवाल ने एक मीटिंग भी की है और तमाम अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है. उन्होंने एक स्पेशल टीम बनाने की सलाह भी दी है, ताकि रेलवे को चक्रवात की वजह से होने वाले नुकसान से जल्द से जल्द रीस्टोर किया जा सके.
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पटरियों, सिग्नलिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिफिकेशन प्रक्रियाओं की जल्द बहाली के लिए विशेष टीमों को तैनात करके यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. बिजली कटौती की स्थिति में निरंतर ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए डीजल इंजन स्टैंडबाय पर रहेंगे.
इमरजेंसी केंट्रोल रूस चौबीसों घंटे चालू हैं, जो दिक्कत के दौरान कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट फोन से लैस हैं. तटीय क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किए जाने के साथ ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम के बीच सभी स्टेशनों पर स्थितियों की बारीकी से निगरानी कर रहा है.
09:50 PM IST