दिल्ली मेट्रो के समय में हुआ बदलाव, आज इतने बजे तक चलेगी मेट्रो, यात्रा से पहले करें चेक
WOMEN PREMIER LEAGUE: अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) फाइनल को लेकर DMRC ने समय में बदलाव किया है.
WOMEN PREMIER LEAGUE: अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) फाइनल को लेकर DMRC ने समय में बदलाव किया है. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आज रात 00:15 बजे तक मेट्रो चलाने का फैसला किया है.
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर दी जानकारी दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया कि अरुण जेटली स्टेडियम में आज रात महिला प्रीमियर लीग फाइनल के समापन के बाद दर्शकों की सुचारू आवाजाही की सुविधा के लिए, नजदीकी दिल्ली गेट स्टेशन (वायलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा रात 00:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी. सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हालांकि, मैच के समापन के आधार पर समय में और भी बदलाव किया जा सकता है. डेल्ही कैपिटल्स टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया कि डब्ल्यूपीएल फाइनल के बाद आखिरी मेट्रो रात 12.15 बजे तक बढ़ाई गई, लाल किला कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट आईटीओ मंडी हाउस के समय में बदलाव किया गया है. दिल्ली इसे सुविधाजनक बनाने में मदद करने और उनके समर्थन के लिए डीएमआरसी के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहती है.कहां खेला जाएगा डब्ल्यूपीएल 2024 का फाइनल? महिला प्रीमियर लीग सीजन 2 का फाइनल मुकाबला रविवार (17 मार्च) को खेला जाएगा. मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. कहां देख सकते हैं फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लाइव मैच को ऑनलाइन JioCinema एप पर फ्री में देख सकते हैं. ये होंगी टीमें: दिल्ली कैपिटल्स : मेग लानिंग (कप्तान) , लौरा हैरिस, तान्या भाटिया, जेमिमा रौड्रग्स, शेफाली वर्मा, एलिसे कैप्सी, मरियाने काप, शिखा पांडे, अनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मिन्नु मनी, पूनम यादव, अरूंधति रेड्डी, टिटास साधु, राधा यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल, वी स्नेहा दीप्ति. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष , दिशा कासात, एस मेघना, इंद्राणी रॉय, सतीश शुभा, हीदर नाइट, सिमरन बहादुर, एन डि क्लेर्क, सोफी डेवाइन, श्रेयांका पाटिल, एलिसे पैरी, आशा शोभना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, सोफी मोलिनू, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम.