दिल्ली: भारतीय रेलवे ने होली पर रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है. रेलवे ने ये विशेष रेलगाड़ियां प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए चलाई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बठिंडा से वाराणसी के बीच विशेष रेलगाड़ी

रेलवे ने मांग को ध्यान में रखते हुए बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी कुल 06 फेरे लगाएगी. रेलगाड़ी संख्या 04998 बठिंड़ा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10.03.2019 से 24.03.2019 तक प्रत्‍येक रविवार को रात 08.50 बजे बठिंडा से चल कर अगले दिन शाम 07.20 बजे वाराणसी पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04997 वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11.03.2019 से 25.03.2019 तक प्रत्‍येक सोमवार को रात 09.20 बजे वाराणसी से चल कर अगले दिन सांय 07.00 बजे बठिंडा पहुँचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

इस विशेष रेलगाड़ी में एक वातानुकूलित 3 टीयर, चार द्वितीय श्रेणी शयनयान और चार जनरल द्वितीय श्रेणी के डिब्बे हैं. ये रेलगाड़ी रास्ते में रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी.

आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के लिए विशेष ट्रेन

आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलाई गई रेलगाड़ी सप्ताह में 2 दिन चलेगी. यह रेलगाड़ी कुल 08 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 04414 आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ सप्ताह में 2 दिन चलेगी. यह गाड़ी 12.03.2019 से 21.03.2019 तक प्रत्‍येक मंगलवार और गुरुवार को रात्रि 09.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चल करके अगले दिन सुबह 05.50 बजे लखनऊ पहुँचेगी. वापसी में ये रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 04413 लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 2 दिन चलेगी. यह गाड़ी 13.03.2019 से 22.03.2019 तक प्रत्‍येक बुधवार और शुक्रवार को सांय 06.50 बजे लखनऊ से चल कर अगले दिन सुबह 06.00 आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ये गाड़ी

इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, छ: द्वितीय श्रेणी शयनयान और चार जनरल द्वितीय श्रेणी एवं दो द्वितीय श्रेणी सामानयान के डिब्‍बे हैं. यह रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी.

 

नंगलडैम से लखनऊ के लिए विशेष ट्रेन

रेलवे ने होली पर नंगलडैम से लखनऊ के बीच एक विशेष साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. गाड़ी संख्या 04502 नंगलडैम-लखनऊ साप्‍ताहिक स्पेशल दिनांक 11.03.2019 और 18.03.2019 को नंगलडैम से रात्रि 11.45 बजे चल करके अगले दिन दोपहर 01.50 बजे लखनऊ पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04501 लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 12.03.2019 तथा 19.03.2019 को लखनऊ से रात 09.30 बजे चल करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नंगलडैम पहुँचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

 इस विशेष रेलगाड़ी में एक वातानुकूलित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, तीन द्वितीय श्रेणी शयनयान श्रेणी, छ: जनरल द्वितीय श्रेणी एवं दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्‍बे हैं. यह गाड़ी रास्ते में रूपनगर, चंडीगढ़, अम्‍बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर,मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी