वेस्टन रेलवे में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति, इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया
वेस्टन रेलवे में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति है. अहमदाबाद डिवीजन में गांधीधाम- समख्याली और विरमगाम से महेशाणा सेक्शन के बीच और राजकोट मंडल में वांकानेर - मोरबी रेलवे स्टेशनों के बीच पानी भरने से रेलगाड़ियों की सेवाओं पर असर पड़ा है.
वेस्टन रेलवे में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति है. अहमदाबाद डिवीजन में गांधीधाम- समख्याली और विरमगाम से महेशाणा सेक्शन के बीच और राजकोट मंडल में वांकानेर - मोरबी रेलवे स्टेशनों के बीच पानी भरने से रेलगाड़ियों की सेवाओं पर असर पड़ा है. कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों की सेवाओं को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
रेलवे ने दी ये सुविधा
कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश से हालात काफी खराब हो चुके हैं. कई जगहों पर बाढ़ के हालात हैं. यहां रहने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए देश भर से राहत का सामान भेजा जा रहा है. रेलवे ने हालात को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं कि कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र भेजी जाने वाली राहत सामग्री पर कोई किराया नहीं लिया जाएगा.