अगले दो दिन में रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है बेहद जरूरी
गुर्जर आंदोलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अमृतसर से मुम्बई सेंट्रल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रेवाड़ी - जयपुर - सवाई माधोपुर हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
गुर्जर आंदोलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अमृतसर से मुम्बई सेंट्रल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रेवाड़ी - जयपुर - सवाई माधोपुर हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं अमृतसर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को रेवाड़ी - रिंगुस- फुलेरा - अजमेर व चंदेरिया हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
पश्चिम रेलवे ने इस गाड़ी को किया रद्द
पश्चिम रेलवे न गुर्जर आंदोलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद से ओखा के बीच चलाई जा रही कुंभ मला एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 12 फरवरी को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं गुवाहाटी से ओखा के बीच चल रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 11 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है. यह रेलगाड़ी भरतपुर, बांदीकुंई, पालनपुर, अहमदाबाद, वीरमगाम हो कर गुजरेगी.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ने 12 एवं 14 फरवरी, 2019 को कुछ और रेलगाड़ियों को रद्द करने और उनके मार्ग में बदलाव का निर्णय लिया है. रेलवे ने मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस को 14 फरवरी को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं 12 फरवरी को देहरादून से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी व नई दिल्ली से इंदौर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रद्द करने का निर्णय लिया है.