पश्चिम रेलवे न गुर्जर आंदोलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद से ओखा के बीच चलाई जा रही कुंभ मला एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 12 फरवरी को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं गुवाहाटी से ओखा के बीच चल रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 11 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है. यह रेलगाड़ी भरतपुर, बांदीकुंई, पालनपुर, अहमदाबाद, वीरमगाम हो कर गुजरेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द

गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ने 12 एवं 14 फरवरी, 2019 को कुछ और रेलगाड़ियों को रद्द करने और उनके मार्ग में बदलाव का निर्णय लिया है. रेलवे ने मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस को 14 फरवरी को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं 12 फरवरी को देहरादून से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी व नई दिल्ली से इंदौर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रद्द करने का निर्णय लिया है.

इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

रेलवे ने कोटा से मंदसौर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रतलाम - मंदसौर हो कर चलाने का निर्णय लिया है. वहीं तिरुअंनतपुरम से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पनवेल- कल्याण- नासिक रोड- भुसावल - भोपाल व बीना रेलवे स्टेशन से हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है. एर्नाकुलम से - निजामुद्दीन के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को पनवेल - कल्याण- नासिक रोड- भुसावल - भोपाल व बीना हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है.

रेलवे ने चलाई विशेष रेलगाड़ी

रेलवे की ओर बांद्रा टर्मिनस से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के लिए चलाई गई विशेष रेलगाड़ी में टिकटों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है. इस गाड़ी को गुर्जरों की ओर से आरक्षण के लिए किए जा रहे आंदोलन के चलते कई जगहों पर फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए चलाया गया है. यह गाड़ी पश्चिम रेलवे की ओर से बांद्रा टर्मिनस से 12 और 13 फरवरी को रात 8.15 बजे चलाया जाएगा.