यदि आप स्पाइस जेट की उड़ान से दिल्ली से काबूल जाने वाले हैं तो अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें. दरअसल एयरस्पेस पर लगी रोक के चलते स्पाइस जेट ने 12 मार्च को दिल्ली से काबूल जाने वाली उड़ान को रद्द करने का निर्णय लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरस्पेस बंद होने से उड़ानें प्रभावित

दसअसल भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पाकिस्तान के कई हिस्सों में एयरस्पेस को बंद कर दिया गया था. अब तक इसका असर है. इसके चलते स्पाइस जेट पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली से काबुल जाने वाली उड़ानों को रद्द कर रहा है.

 

हेल्पडेस्क पर करें फोन

विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों से कहा गया है कि वो अपनी उड़ान के लिए निकलने के पहले अनिवार्य तौर पर विमानन कंपनी की हेल्पडेस्क पर फोन कर लें. हेल्पडेस्क पर फोन करने के लिए 91-9871803333 और +91-9654003333 नम्बरों पर फोन किया जा सकता है.