अब दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 283 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, ट्रेनों में 5980 जोड़े जाएंगे कोच
Indian Railways Festive Special Trains: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ को देखते हुए 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा नियमित ट्रेनों में कुल 5980 कोच जोड़े जाएंगे.
अब दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 283 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, ट्रेनों में 5980 जोड़े जाएंगे कोच
अब दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 283 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, ट्रेनों में 5980 जोड़े जाएंगे कोच
Indian Railways Festive Special Trains: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ को देखते हुए 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशभर में कुल 283 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की. विभिन्न रूट पर चलने वाली यह ट्रेन कुल 4480 फेरे लगाएगी, इसके अलावा नियमित ट्रेनों में कुल 5980 कोच जोड़े जाएंगे ताकि लोग आसानी से आवागमन कर सकें.
दीपावली और छठ महापर्व के दौरान रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु नई दिल्ली, जम्मू तवी, अंबाला कैंट आदि स्टेशनों से पटना, दानापुर, जोगबनी, रक्सौल, सहरसा सहित अन्य स्टेशनों के लिए निम्नानुसार पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
In order to clear extra rush of passengers during Deepawali and Chhath Puja Festivals, Northern Railway has planned to run the following Festival Special Trains as per schedule given below:-#FestivalSpecialTrains2023 pic.twitter.com/eQcKAa6iGd
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 21, 2023
उत्तर रेलवे ने एक रिलीज में कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा-वाराणसी, जम्मू तवी-बरौनी और फिरोजपुर कैंट-पटना के बीच 58 नई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
04518/04517 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)
04518 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक वीरवार को चण्डीगढ़ जं. से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर जं. पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04517 गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर जं. से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ जं पहुंचेगी.
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. बरेली जं., लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.
रेलवे चला रही है ये 58 स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे ने एक रिलीज में कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा-वाराणसी, जम्मू तवी-बरौनी और फिरोजपुर कैंट-पटना के बीच 58 नई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
04518/04517 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)
04518 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक वीरवार को चण्डीगढ़ जं. से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर जं. पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04517 गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर जं. से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ जं पहुंचेगी.
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. बरेली जं., लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
04530/04529 बठिंडा जं.-वाराणसी जं.-बठिंडा जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
04530 बठिंडा जं.-वाराणसी जं.आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.11.2023 से 29.11.2023 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को बठिण्डा जं.से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05:30 बजे वाराणसी जं पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04529 वाराणसी जं.-बठिंडा जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वाराणसी जं. से रात्रि 20.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 07.10 बजे बठिंडा जं. पहुंचेगी.
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे रामपुरा फूल , बरनाला , धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी , सहारनपुर जं, मुरादाबाद , बरेली जं. , लखनऊ तथा माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़) स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.
04646/04645 जम्मू तवी – बरौनी जं. -जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी (14 फेरे)
04646 जम्मू तवी - बरौनी जं. स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.10.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04645 बरौनी जं. -जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जं. से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी.
वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , लक्सर जं. , मुरादाबाद , बरेली , सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर , छपरा, हाजीपुर जं. , शाहपुर पटोरी और बछवारा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
04678/04677 फिरोज़पुर कैंट –पटना जं.- फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (12 फेरे)
04678 फिरोज़पुर कैंट –पटना जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.10.2023 से 29.11.2023 तक प्रत्येक बुधवार को फिरोज़पुर कैंट से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05:00 बजे पटना जं. पहुंचेगी . वापसी दिशा में 04677 पटना जं.- फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.10.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना जं. से शाम 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कोट कपूरा जं., बठिण्डा जं, रामपुरा फूल , धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी , सहारनपुर जं, मुरादाबाद , बरेली जं. ,लखनऊ ,माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़) , वाराणसी , पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं. तथा दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.
05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (14 फेरे)
05005 गोरखपुर -अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 02:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी . वापसी दिशा में 05006 अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल दिनांक 21.10.2023 से 02.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद , बस्ती, गोंडा जं., बुढ़वल, सीतापुरजं., बरेली , मुरादाबाद , सहारनपुर जं., यमुनानगर जगाधरी , अम्बाला कैंट , लुधियाना जं., जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनो पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.
08:48 PM IST