भारतीय रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय रौहिल्ला से जोधपुर के बीच चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चलने के समय में 01.07.2019 से बदलाव किया है. यह रेलगाड़ी अब दिल्ली सराय रौहिल्ला से रात्रि 11.15 बजे की जगह रात्रि 09.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.00 बजे के स्थान पर सुबह 08.35 बजे जोधपुर पहुँचेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

ये ट्रेन रास्ते में दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली छावनी, गुड़गांव, पटौरी रोड, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर जंग्शन, चूरू, रतनगढ़ जंग्शन, सुजानगढ़, लाडनू, डीडवाना, खुनपुना, छोटी खाटू, खाटू, डेगाना जंग्शन, रेन, मेड़ता रोड जंग्शन व जोधपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

ये है ट्रेन की नई समय सारणी

गर्मियों की छुट्टियों के कई विशेष ट्रेनें

गर्मी छुट्टी को में यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने देशभर में 78 और विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों को चलाए जाने से यात्रियों को गर्मियों छुट्टियों में घूमने जाने में आसानी होगी. इन स्पेशल ट्रेन में सबसे ज्यादा 40 ट्रेन सिर्फ पूरब की तरफ जाने वाले मार्ग पर चलाई गई हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेल ने बीते 1 मई से कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, जबकि कई ट्रेनों को आने वाले समय में चलाया जाएगा.

यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गईं ये सेवाएं

भारतीय रेल ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है. इस प्रबंध में रेलवे ने यात्रियों के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर पीने का पानी, शौचालय और अन्य तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. रेलवे स्टेशनों पर बार-बार स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने की घोषणा की जा रही है. भारतीय रेल ने यात्रियों तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए ट्विटर और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया का खासतौर पर इस्तेमाल किया है.

रिजर्वेशन काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे

रेल यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके इसके लिए रेलवे की ओर से विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे. वहीं  इन काउंटर पर अतिरिक्त रेल कर्मचारियों की तैनाती की गई है. हर काउंटर पर एक वरिष्ठ अधिकारी को व्यवस्था पर निगरानी के लिए कहा गया है. हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, दिल्ली मंडल के स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. टिकट दलालों पर निगरानी करने के लिए खास टीम का गठन भी किया गया है.