मेट्रो की इन लाइनों पर जल्दी चलेंगी ट्रेनें, जानिए क्यों लिया गया यह निर्णय
दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो लाइन फेज 3 में रविवार 02 जून को मेट्रो का परिचालन सुबह 06 बजे से करने का निर्णय लिया है. समान्य तौर पर मेट्रो की फेज 3 लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सुबह 08 बजे से होता है. मेट्रो को सुबह जल्दी चलाए जाने की सूचना को स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए यात्रियों को बताया जा रहा है.
दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो लाइन फेज 3 में रविवार 02 जून को मेट्रो का परिचालन सुबह 06 बजे से करने का निर्णय लिया है. समान्य तौर पर मेट्रो की फेज 3 लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सुबह 08 बजे से होता है. मेट्रो को सुबह जल्दी चलाए जाने की सूचना को स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए यात्रियों को बताया जा रहा है.
UPSC की परीक्षा के चलते लिया गया निर्णय
UPSC ने रविवार को सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की ओर से फेज 3 में मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सुबह 06 बजे से करने का निर्णय लिया है. दरअसल मेट्रो के बाकी फेज की लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन पहले से ही सुबह 06 बजे से होता है.
मेट्रो के फेज 3 में आती हैं ये लाइनें
- दिलाशाद गार्डन से शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा)
- जनकपुरी से समयपुर बादली
- नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी
- मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन
- बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह स्टेशन (बल्लभगढ़)
- मजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट 1
- त्रिलोकपुरी संजय लेक से शिव विहार
- जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना होगा आसान
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की 114वीं बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि नोएडा को जोड़न वाली मेट्रो रेल की एक्वा लाइन को नोएडा के सेक्टर-142 से एक्सप्रेसवे होते हुए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा. ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन को बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए करीब 14 किमी लंबा नया रूट बनाया जाएगा. इसके बाद ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच यात्री काफी आसान हो जाएगी. यहां सीधे मेट्रो ट्रेन से आवाजाही की जा सकेगी. अभी दिल्ली से आने वाली मेट्रो लाइन और ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन आपस में जुड़ी नहीं हैं. ऐसे में लोगों को काफी पैदल चलना पड़ता है.