दिल्ली मेट्रो से करते हैं सफर तो आपके लिए है गुड न्यूज! Amazon Pay से भी ले सकते हैं QR टिकट, जानें पूरा प्रोसेस
Delhi Metro Ticket on Amazon Pay: पैसेंजर्स को अमेजन पे टैब पर जाकर दिल्ली मेट्रो QR टिकट का विकल्प चुनना होगा. फिर उन्हें ‘कहां से’ और ‘कहां तक’ जाने वाले स्टेशनों का चयन करना होगा. वे ऑनलाइन भुगतान कर अपने मोबाइल फोन पर फौरन ही क्यूआर टिकट हासिल कर सकते हैं.
Delhi Metro Ticket on Amazon Pay: दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन भुगतान मंच ‘अमेजन पे’ के जरिये अपने मोबाइल फोन पर क्यूआर टिकट ले सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अमेजन पे के साथ साझेदारी की घोषणा की.
कैसे मिलेगा QR टिकट
इसके लिए ग्राहक को अमेजन पे टैब के तहत दिल्ली मेट्रो QR टिकट का विकल्प चुनना होगा. फिर उन्हें ‘कहां से’ और ‘कहां तक’ जाने वाले स्टेशनों का चयन करना होगा. वे ऑनलाइन भुगतान कर अपने मोबाइल फोन पर फौरन ही क्यूआर टिकट हासिल कर सकते हैं.
DMRC Launches Digital QR Ticketing for Commuters through Amazon Pay, Simplifies Daily Commutes
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) July 11, 2024
Going further towards digitalization of ticketing as part of ‘Ease of booking’ program, the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) today launched a digital QR ticketing system for Delhi… pic.twitter.com/muqoqqI63k
कहीं से भी बुक करा लें टिकट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अधिकारियों ने कहा कि इस अनूठी टिकट व्यवस्था की मदद से यात्री चलते-फिरते हुए मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं. यह दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए एक त्वरित, संपर्क-रहित और परेशानियों से मुक्त करने वाला अनुभव प्रदान करता है.
अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर घुसने और निकलने के लिए स्वचालित किराया संग्रह (AFC) द्वार पर अपने स्मार्टफोन को क्यूआर कोड स्कैनर के सामने रखना होगा.
दिल्ली मेट्रो ने की अमेजन पे से साझेदारी
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने इस मौके पर कहा, "क्यूआर टिकट के लिए अमेजन पे के साथ साझेदारी करने से दैनिक यात्राएं अधिक कुशल और सुविधाजनक हो जाएंगी. इससे सुविधा मिलती है, कागज़ की बर्बादी में कमी आती है और हमारे पर्यावरण-अनुकूल प्रयासों को समर्थन मिलता है."
अमेजन पे इंडिया की निदेशक अनुराधा अग्रवाल ने कहा, "हम अमेजन पे पर मेट्रो क्यूआर टिकट प्रणाली शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं, जो लाखों लोगों के लिए आवागमन को आसान बना देगा. इससे टोकन लेने और टिकट लेते समय खुले पैसे लौटाने की जरूरत खत्म हो जाती है."
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 65 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. ऐसे में यह नई टिकट व्यवस्था उनके लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी.
11:46 AM IST