Delhi Metro में पैसेंजर्स को मिलेगा हाई-स्पीड एंटरटेनमेंट का मजा, 2 सेकेंड में डाउनलोड होगी 2 घटें की फुल एचडी फिल्म
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रों में लोगों को बहुत जल्द एंटरटेनमेंट का पूरा मजा मिलने वाला है. इसमें लोगों को 2 घंटे की फिल्म डाउनलोड करने में बस 2 सेकेंड का समय लगेगा.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स को बहुत जल्द एक नई सुविधा मिलने जा रही है, जिसमें उन्हें बिना किसी इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी हाई स्पीड एंटरटेनमेंट का मजा मिलेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जापानी कंपनी HRCP के साथ मिलकर एक हाई-टेक सर्विस का ट्रायल शुरू किया है. इस नई सुविधा में लोगों को 2 घंटे की फिल्म डाउनलोड करने में बस 2 सेकेंड का समय लगेगा.
दिल्ली मेट्रों ने इस कंपनी से किया करार
लोगों को हाई-स्पीड एंटरटेनमेंट का मजा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक हाई-टेक एंटरटेनमेंट "कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन इको-सिस्टम सर्विस" के लिए फील्ड ट्रायल शुरू किया है. DMRC ने इसके लिए एक जापानी टेक फर्म HRCP के साथ साझेदारी की है. इस नए जमाने की टेक्नीक के साथ बिना इंटरनेट के लोगों को 4G से 400 गुना तेज स्पीड से मोबाइल डिवाइस में कंटेंट ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी.
On Nov 1st, a Japanese tech firm, HRCP, launched the field trial for a new content distribution service in association with @OfficialDMRC. Their technology enables a fast transfer of content to mobile devices at speeds of 400X 4G in a short range! pic.twitter.com/JHqiLDWr1N
— Embassy of Japan in India (@JapaninIndia) November 1, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DMRC ने बताया इस नई सुविधा के जरिए पैसेंजर्स दो घंटे वाली एक फुल एचडी फिल्म को भी बस 2 सेकेंड में डाउनलोड कर पाएंगे. इस सर्विस से लोगों को सफर के दौरान बड़ी सुविधा होगी. एक बार कंटेंट के डाउनलोड हो जाने के बाद बड़ी आसानी से सफर के दौरान बिना बफरिंग के उन्हें एंटरटेनमेंट मिलेगा.
यहां भी मिलेगी सुविधा
HRCP ने एक बयान में बताया कि मेट्रो के बाद इस सुविधा को अन्य सभी ट्रांसपोर्टेशन मोड में भी दिया जाएगा. जिसमें ट्रेन, हवाई जहाज औऱ लंबी ड्राइव भी शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे करें इस्तेमाल
यूजर्स को इस नई सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को एक डोंगल (मोबाइल से जुड़ा) को टच पॉइंट (ट्रांसफर डिवाइस) से जोड़ना होगा, जिससे आप मोबाइल फोन में आसानी से कंटेट डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में लोगों को पॉपुलर फिल्म के साथ ही गेम्स का भी कलेक्शन मिलेगा.
ट्रायल के दौरान इन स्पेशल डोंगल को DMRC के कुछ कर्मचारियों के साथ-साथ कुछ कॉरपोरेट्स के बीच वितरित किया जाएगा. अगले 30 दिनों तक DMRC इस सर्विस का ट्रायल करेगी और फीडबैक के हिसाब से HRCP अगले साल के अंत तक सभी के लिए इस सेवा को शुरू करेगी. भविष्य में, डोंगल के माध्यम से प्रदान की जा रही इस सर्विस को मोबाइल फोन में एम्बेड किया जाएगा.
05:20 PM IST